इंटरटेनमेंट चैनल कलर्स पर अपना शो लेकर आ रहे अनुपम खेर ने शो के बारे में बातचीत की. 'अनुपम खेर शो' का टैगलाइन है 'कुछ भी हो सकता है'. अनुपम खेर ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि ऐसे अनोखे टैगलाइन के पीछे सोच क्या है.