छवि मित्तल को तो भूले नहीं ना आप, अरे वहीं सिर पर दुपट्टा डाले कजरारे नैनों वाली 'तीन बहूरानियां' सीरियल की बहू. बेटी के लिए छोटे पर्दे से एक साल का ब्रेक लेने वाली छवि अब लौट रही है. छवि ने हाल ही में एक फोटो शूट भी कराया है.