किंग खान की डॉन2 ने पर्दे पर दस्तक दे दी है. निर्देशक फरहान अख्तर की यह फिल्म 2006 में आयी डॉन की सीक्वल है. अमिताभ अभिनीत पुरानी डॉन के निर्माताओं ने कोर्ट में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन उनकी अर्जी खारिज हो गई है.