टाइगर दहाड़ रहा है और अब उसकी दहाड़ पूरे बॉलीवुड में गूंज रही है. हफ्ते भर में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये उगलने वाली इस दहाड़ के आगे सब ढेर होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि क्या सलमान की ये फिल्म बॉलीवुड में कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी? सल्लू की कामयाबी का ये झंडा हर बार क्यों हो रहा है बुलंद, इसी की पड़ताल करेगी हमारी ये खास रिपोर्ट.