तंदुरुस्ती है, जहां, ख़ूबसूरती है, वहां. सलमान ने तय की है, ख़ूबसूरती की यह नई परिभाषा. सलमान कहते हैं, साइज़ ज़ीरो का कोई मतलब नहीं. लड़की तब तक अच्छी नहीं लगती, जब तक वो थोड़ी सेहतमंद ना हो. सलमान का यह भी कहना है कि उनकी नई हीरोइन ज़रीन खान खूबसूरती की इस परिभाषा पर पूरी तरह खरी उतरती हैं.