बात करते हैं उस शख्स की जो चलता था तो हंसाता था, बोलता था तो हंसाता था, चुप होता था तो हंसाता था, चलता था तो भी हंसाता था, लड़खड़ाता था तो भी हंसाता था. सिनेमा में अकसर हीरो से भी बड़ा हो जाता था वो नाम. और ये नाम है जॉनी वॉकर.