फिल्म 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' एक साथ दीवाली को रिलीज होगी. देखना ये है कि कौन-सी फिल्म ज्यादा कमाती है. लेकिन इस बीच दीवाली से पहले ही अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने बड़ा धमाका किया है. 'सन ऑफ सरदार' को फिल्म बैनर इरोस ने 96 करोड़ में खरीदा है. आजतक इतनी बड़ी रकम में किसी फिल्म को नहीं खरीदा गया है.