सज चुकी है बॉलीवुड की सबसे शानदार, सबसे बड़ी महफिल और जगमगाते हुए सितारे इस झिलमिलाती शाम के लिए पहुंच गए हैं वहां जहां ऐलान होगा 2010 के बाज़ीगरों का. रुपहले पर्दे के सबसे चमकदार सितारे इस महफिल में शिरकत कर रहे हैं.