परदे पर आते ही सबको दीवाना बना गई ये जवानी. साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने की राह पर है रणबीर-दीपिका की ये जवानी है दीवानी. बॉक्स ऑफिस पर कमाई ऐसी, कि बॉलीवुड के बडे स्टार भी इसके आगे फीके पड़ते दिख रहे हैं. आखिर कैसे चला परदे पर इस जवानी का जादू.