इंदौर पुलिस को वैशाली ठक्कर की मौत के बाद उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, और उस सुसाइड नोट में वैशाली ठक्कर ने अपनी मौत की जो वजह लिखी है. पुलिस अब उसकी गहराई से पड़ताल कर रही है. बताया यही जा रहा है कि पुलिस ने फिलहाल उसके सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच करवाई है और उस शख्स के पीछे पुलिस दौड़ाई है जिसका नाम वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखने के बाद घरवालों से कह दिया I am Sorry.
Indore Police found a suicide note from Vaishali Thakkar's room after her death, and in that suicide note, Vaishali Thakkar has written the reason for her death. The police are now probing him deeply.