जानी-मानी फोटोग्राफर माया ने हाल में एक फोटोशूट किया है. ये फोटोशूट में अभिनेत्री सेजल शर्मा का था. सेजल ने ये फोटोशूट कपड़ों के एक ब्रांड के लिए किया. सेजल कई फिल्मों में और विज्ञापन में काम कर चुकी हैं लेकिन इस फोटोशूट उनका अलग अंदाज सामने आया. इसमें टीवी के तीन सितारे शामिल हुए. अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित, सेजल शर्मा और निकिता शर्मा फोटोशूट में शामिल हुईं. अपर्णा दीक्षित को कलश में देविका देओल के रोल के लिए जाना जाता है. अपर्णा ने सीरियल पवित्र रिश्ता में भी काम किया था. सेजल शर्मा ने 'दिल तो हैप्पी है जी' सीरियल से फेम कमाया है. तो निकिता शर्मा 'दो दिल एक जान' सीरियल से फेम कमाया. देखें वीडियो.