बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दोनों की खट्टी मीठी दोस्ती ने सभी का दिल जीता था. शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन सिद्धार्थ उन्हें अपनी अच्छी दोस्त ही मानते हैं.
सिडनाज का फैनमेड वेडिंग वीडियो वायरल
फैंस सिडनाज को साथ में देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी काफी फेमस है. फैंस की दोनों के लिए दीवानगी इसी से पता चलती है कि सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-शहनाज का फैनमेड वेडिंग वीडियो वायरल हो रहा है. अब ये वीडियो विकास गुप्ता ने भी देखा. वीडियो देखने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और वे अपने इंस्टा पर इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाए.
Illegal रिव्यू: ना कोई इंटेंस कोर्ट ड्रामा, ना कोई सस्पेंस, बेदम रही पीयूष मिश्रा की सीरीज
ये वीडियो सलमान खान की सुपरहिट फिल्म हम साथ साथ है का है. वीडियो में मोहसिन खान की शादी का सीक्वेंस दिखाया गया है. मोहनीश बहल को सिद्धार्थ, तब्बू को शहनाज बताया गया है. बाकी वीडियो में दिख रहे लोगों को सिडनाज फैंस, सिड हार्ट्स, फीफी, शेफाली बग्गा, सिद्धार्थ-शहनाज की फैमिली, डॉक्टर, स्पॉटबॉय, भतीजी आदि बताए गए हैं.
शोएब इब्राहिम से यूजर ने पूछा पत्नी दीपिका का धर्म, एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
ये वीडियो साझा करते हुए विकास ने कहा कि इसे देखने के बाद उनका मूड बेहतर हो गया. इस समय में जो भी चीज देखने से आपके चेहरे पर मुस्कान आए उसे शेयर करो. मुझे नहीं पता आने वाले समय में क्या होगा लेकिन ये देख मुझे बहुत खुशी मिली.