scorecardresearch
 

शहनाज गिल ने भाई शहबाज को किया बर्थडे विश, बताया बेस्ट फ्रेंड

शहनाज और शहबाज की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों का बॉन्ड जबरदस्त है. अब शहबाज को शहनाज बड़े ही स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. शहनाज ने शहबाज को अपना अच्छा दोस्त बताया है.

Advertisement
X
शहबाज और शहनाज गिल
शहबाज और शहनाज गिल

बिग बॉस 13 के बाद से शहनाज गिल काफी फेमस हो गईं. शो से उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी. इस शो से सिर्फ शहनाज गिल ही नहीं, उनके भाई शहबाज गिल को पहचान मिली. दोनों को फैंस से बहुत प्यार मिला. दरअसल, शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज कनेक्शन बनकर पहुंचे थे. वो शहनाज को सपोर्ट करने के लिए शो में गए थे.

वो शो में ज्यादा दिन नहीं रुके, महज 2-3 दिन वो शो में थे. लेकिन उन दो-तीन दिन में ही उन्हें काफी पसंद किया गया. इस शो के बाद दोनों भाई- बहन शो मुझसे शादी करोगे में साथ नजर आए. शहनाज और शहबाज की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों का बॉन्ड जबरदस्त है. अब शहबाज को शहनाज ने बड़े ही स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. शहनाज ने शहबाज को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है.

Advertisement

शहबाज को शहनाज ने किया विश

शहनाज गिल ने पोस्ट कर लिखा- तुम मेरे लिए थ्री इन वन हो. एक भाई, एक बॉडीगार्ड और बेस्ट फ्रेंड. हैप्पी बर्थडे मेरे भाई. Buraahhhhhhhh. इसी के साथ शहनाज ने शहबाज की एक हंसते हुए फोटो भी शेयर की है.

View this post on Instagram

You are three in one to me – A brother, a bodyguard and also a best friend. Happy Birthday my Brother! @badeshashehbaz ❤️❤️❤️. Buraahhhhhhhh

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

कार्तिक-नायरा की दोस्ती को 4 साल, मोहसिन खान ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

उतरन का सेकंड सीजन चाहती हैं 'इच्छा-तपस्या', शो के री-टेलीकास्ट की मांग

वर्क फ्रंट पर शहबाज के बिग बॉस 14 में एंट्री करने की भी खबरें आई थीं. खबरें थीं कि मेकर्स ने शहबाज को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया है. हालांकि, अभी तक मेकर्स और शहबाज की तरफ से ऑफिशियली बयान सामने नहीं आया है.

वहीं शहनाज गिल की बात करें तो मुझसे शादी करोगे के बाद से शहनाज गिल कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं. पहले बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग नजर आई थीं. हाल ही में उनका सिंगर-एक्टर जस्सी गिल संग शहनाज का म्यूजिक वीडियो आया था.

Advertisement
Advertisement