बिग बॉस 13 की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल को रियलिटी शो ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई थी. शो में कुछ दिनों के लिए शहनाज के भाई शहबाज भी आए थे. क्योंकि शहनाज सिद्धार्थ की करीबी थीं तो शहबाज की भी उनसे अच्छी दोस्ती हुई.
अब शहबाज ने इंस्टा लाइव में खुलासा किया कि सिद्धार्थ शुक्ला ने उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें रात के 12 बजे ही विश कर दिया था. शहबाज ने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा- जरूर सिद्धार्थ ने मुझ बर्थडे विश किया. भाई ने मुझे 12 बजे ही कॉल कर दिया था. बर्थडे पर मिले सरप्राइज को बताते हुए शहबाज ने कहा- रात को मुझे सरप्राइज मिला था. रात को 12 बजे शहनाज आई थी. मैंने केक काटा था. हमने बहुत सारा फन किया.
कार्तिक-नायरा की दोस्ती को 4 साल, मोहसिन खान ने शेयर की स्पेशल पोस्ट
शहनाज गिल ने किया भाई को बर्थडे विश
शहनाज गिल ने भाई शहबाज को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्पेशल पोस्ट लिखा. शहनाज ने लिखा- तुम मेरे लिए थ्री इन वन हो. एक भाई, एक बॉडीगार्ड और बेस्ट फ्रेंड. हैप्पी बर्थडे मेरे भाई. इस पोस्ट के साथ शहनाज ने शहबाज की फोटो भी शेयर की.
उतरन का सेकंड सीजन चाहती हैं 'इच्छा-तपस्या', शो के री-टेलीकास्ट की मांग
शहबाज भी अपनी बहन शहनाज की तरह काफी एंटरटेनिंग हैं. जब वे बिग बॉस 13 में मेहमान बनकर आए थे तो उनका सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को काफी पसंद आया था. इसके बाद शहबाज के बिग बॉस 14 में एंट्री करने की भी खबरें आई थीं. हालांकि अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया. शहनाज के स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में भी शहबाज नजर आए थे.