scorecardresearch
 

Uorfi Javed की ड्रेस देखकर यूजर्स ने पूछा, किसी दर्जी ने बनाई ड्रेस, चाहती क्या हो अब?

ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने मैचिंग की हाई हील्स पहनी हुई थी. परफेक्ट लुक के लिये उन्होंने ग्लॉसी मेकअप के पर Bun बनाया हुआ था. पर कुछ लोगों को उर्फी का ये लुक पसंद नहीं और उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

देखते ही देखते उर्फी जावेद (Uorfi Javed) इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. आलम ये है कि अब जहां-जहां उर्फी जाती हैं. वहां उन्हें कैप्चर करने के लिये पैपराजी की भीड़ जमा हो जाती है. उर्फी का अतरंगी फैशन हो या स्ट्रगल स्टोरी, रोज ही वो किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में रहती हैं. उर्फी की इन्हीं अपडेट का इंतजार करने वालों के लिये एक नई अपडेट लेकर आये हैं. चलिये जानते हैं कि इस बार उर्फी ने क्या नया किया है. 

ब्लैक आउटफिट में उर्फी 
उर्फी जावेद का जिक्र होते ही दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि इस बार उन्होंने क्या नया पहना होगा. कुछ गलत तो नहीं कहा ना? खैर, बातों को बिना गोल-गोल घुमाये सीधा मुद्दे पर आते हैं. हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई की सड़कों पर ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया. ट्रांसपेरेंट कटआउट ड्रेस में उर्फी जावेद अपना स्वैग दिखाती दिखीं. 

ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने मैचिंग की हाई हील्स पहनी हुई थी. परफेक्ट लुक के लिये उन्होंने ग्लॉसी मेकअप के पर Bun बनाया हुआ था. उर्फी को देख कर सारे पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लग गये. वहीं उर्फी भी उनके साथ थोड़ी चिट-चैट करती नजर आईं. कई लोगों को एक्ट्रेस का अंदाज पसंद आया है, तो वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

ऑल ब्लैक लुक में उर्फी को देख कर किसी ने उन्हें वाहियात बताया, तो कोई बोला कि इंडियन रोड पर कोई हाई हील्स पहनकर कैसे चल सकता है. वहीं किसी ने कहा कि ड्रेस की बेज्जइती. एक यूजर ने तो ये तक कह डाला कि और कितना बदनाम होना है. मतलब कुल मिलाकर उर्फी का नया लुक लोगों को कतई पसंद नहीं आया. अब उर्फी का लुक किसी को पसंद आये ना आये. पर वो तो हमेशा से यही कहती आई हैं कि हम तो भई जैसे हैं वैसे रहेंगे. अब कोई खुश हो या हो खफा. हम नहीं बदलेंगे अपनी अदा. बातें तो बहुत हो गई. अब ये बताइये कि आपको ब्लैक ड्रेस में उर्फी कैसी लगीं?

 

Advertisement
Advertisement