रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के जज और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक वीडियो कुछ दिन पहले धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में टेरेंस, नोरा को पीछे टच करते नजर आ रहे थे. उस वीडियो के वायरल होने के बाद टेरेंस को काफी ट्रोल किया गया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खरी-खरी भी सुनाई.
टेरेंस ने दी सफाई, बताया सच
अब टेरेंस ने उस वीडियो पर खुलकर अपना रिएक्शन दिया है. टेरेंस का कहना है कि वो नोरा का बहुत सम्मान करते हैं. वे कोई 17 साल के बच्चे नहीं हैं जो ऐसी हरकतें करें वे 45 साल के आदमी हैं. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए टेरेंस ने कहा, ‘सच कहूं तो मैंने जब पहली बार ये वीडियो देखा था तो मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हुआ था. कोई भी समझदार व्यक्ति उस वीडियो को देखकर बता देगा कि वो एडिटेड वीडियो था, उमसें स्पेशल इफेक्ट्स डाले गए थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'आज के वक्त में हर सेलेब्रिटी के ऊपर मीम बनाए जा रहे हैं. ये सब शरारती मीमर्स का काम होता है, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता. हालांकि इस वीडियो के आने के चार-पांच घंटे के अंदर ही मैं सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा था. मेरे लिए काफी नेगेटिव कमेंट्स किए जा रहे थे. मेरे पास 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो काफी समझदार हैं. मैंने सोशल मीडिया की पॉजिटिव साइड को देखा है. जैसी भाषा लोग उस समय मेरे लिए इस्तेमाल कर रहे थे वो बहुत अपमानजनक थी. मेरे फैन्स ने ट्रोल्स के साथ मेरे सपोर्ट में लड़ाई शुरू कर दी थी. इसलिए मैंने वो जेन मास्टर वाला पोस्ट शेयर करने का फैसला लिया था.'
मैं 17 साल का बच्चा नहीं: टेरेंस
इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर टेरेंस लुईस आर नोरा फतेही की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. इन दोनों ने भीगी भीगी रातों में गाने पर एक डांस किया था, जो सभी को पसंद आया था. इस डांस नंबर को ध्यान में रखते हुए टेरेंस ने विवाद पर कहा, 'मैं ऐसी कोई चीज उनके साथ एक बेहद इंटिमेट सीक्वेंस शूट करने के 2 हफ्ते बाद आखिर क्यों करूंगा. सौभाग्य से मुझे मेरी जिंदगी में महिलाओं से प्रयाप्त अटेंशन और प्यार मिला है. मैं नोरा फतेही की बहुत इज्जत करता हूं. ऐसी चीजें एक 17 साल के लड़के को बहका सकती हैं. मैं 45 साल का हूं.'
नोरा के बारे में बात करते हुए टेरेंस लुईस ने कहा, 'ऐसा कम ही लोग हैं जो खुद को डांसर बताकर अपना परिचय देते हैं. लेकिन नोरा खुद को डांसर बताती हैं. ये बहुत बड़ी बात है. डांसिंग एक कला है. एक बढ़िया डांसर होना बहुत मुश्किल है. हम अपनी कला को बेहतर बनाने में कई साल लगाते हैं. मैं नोरा फतेही की उस सोच से सहमती रखता हूं.'
अपनी सेक्सुअल इच्छाओं को काम से रखता हूं दूर
टेरेंस का कहना है कि वे अपनी सेक्सुअल इच्छाओं को अपने काम से दूर रखते हैं. उन्होंने कहा, 'पहली बात मेरी परवरिश ऐसी नहीं हुई है. मैं एक गुरु हूं. बच्चों के माता-पिता मेरे पास उन्हें भेजते हैं क्योंकि वो मुझ पर विश्वास करते हैं. मैं उस विश्वास को तोड़ने के लिए कुछ नहीं करूंगा. और मैं कई एक्ट्रेसेज का पर्सनल ट्रेनर रहा हूं. बुरा टच तो छोड़िये एक महिला बुरी नजर तक पहचान लेती है. कंटेम्पररी डांस में इंटिमेसी की जरूरत होती है. अगर मेरे इरादे ऐसी होते तो मैं कभी भी कोई सफलता नहीं पा पाता.'
इस एपिसोड में शत्रुघ्न सिन्हा मेहमान के तौर पर आए थे और उन्होंने अपने करियर और सफलता की कहानी सुनाई थी. इसी के बाद तीनों जज ने उनकी शान में सिर झुकाया था. टेरेंस ने कहा, 'वो आदर करने का पल था. हमारे आसपास चार कैमरा थे. मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा जब मुझे पता है कि मुझ पर हर तरफ से नजरें हैं. और आपको लगता है कि नोरा और मैं बिना एक्सप्रेशन के खड़े रहते, अगर ऐसा कुछ हुआ होता. कोई भी महिला ऐसा कुछ होने पर तुरंत रिएक्ट करेगी. वो बहुत गरिमापूर्ण महिला हैं, उन्होंने एक बार में ही सोशल मीडिया पर बात साफ कर दी थी.'
बता दें कि ट्रोलिंग के दौरान टेरेंस ने नोरा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर ट्रोल्स को इशारों-इशारों में मुंहतोड़ जवाब दिया था. उस समय नोरा फतेही ने भी टेरेंस को सपोर्ट किया था. नोरा ने लिखा था- 'धन्यवाद टेरेन्स! सोशल मीडिया वाले आज के समय में वीडियो में बदलाव और मीम्स के लिए फोटोशॉप करना आम बात है...मैं खुश हूं कि आपने इसे खुद को प्रभावित करने नहीं दिया और आपने अपनी गरिमा बरकरार रखी. ये भी बीत जाएगा. आप और गीता मैम मेरे साथ इतने इज्जत से पेश आते हैं और मुझे इतना प्यार देते हैं, मुझे शो में जज के तौर पर स्वीकार किया, यह मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा अनुभव है.'