scorecardresearch
 

पिंक साड़ी पहन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अंजली भाभी ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस सुनयना फौजदार कुछ समय पहले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से जुड़ी हैं. सुनयना अपने इस किरदार के लिए खासी उत्साहित हैं. सुनयना के असल जिंदगी की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. साल 2007 से सुनयना टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. शो में यह अंजली भाभी का रोल निभा रही हैं. दर्शक भी इन्हें अब काफी पसंद करने लगे हैं.

Advertisement
X
सुनयना फौजदार
सुनयना फौजदार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनयना का वीडियो वायरल
  • पिंक साड़ी में डांस करती आईं नजर
  • 'तारक मेहता...' में निभा रहीं अंजली भाभी का किरदार

एक्ट्रेस सुनयना फौजदार कुछ समय पहले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से जुड़ी हैं. सुनयना अपने इस किरदार के लिए खासी उत्साहित हैं. सुनयना के असल जिंदगी की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. साल 2007 से सुनयना टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. शो में यह अंजली भाभी का रोल निभा रही हैं. दर्शक भी इन्हें अब काफी पसंद करने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर सुनयना ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिंक साड़ी पहन डांस करती नजर आ रही हैं. 

फैन्स और फॉलोअर्स को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सुनयना का फैशन सेंस काफी अलग है. इन्हें टाइमलेस ब्यूटी के नाम से भी जाना जाता है. जो लोग इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, वह बखूबी जानते होंगे कि सुनयना इंटरनेट पर कहर ढाती नजर आती हैं. अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर फैन्स का दिल जीतती हैं. हाल ही में सुनयना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह 'शेरशाह' फिल्म के सॉन्ग 'रातां' पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf)

वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए सुनयना ने लिखा, "मौसम का गुरूर तो देखो तुमसे मिलकर आया हो जैसे." इसके साथ ही सुनयना ने एक शर्माने वाली इमोजी बनाई है. फैन्स उनके इस वीडियो पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह माम, आप शानदार डांस भी करती हैं." एक और फैन ने लिखा, "खूबसूरत." सोशल मीडिया पर अक्सर सुनयना टीम के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं. काफी कम समय में सेट पर उन्होंने अपने दोस्त बना लिए हैं. 

Advertisement

तारक मेहता की नई अंजली भाभी का ग्लैमरस लुक, हो रहा वायरल

अंजली भाभी के किरदार के लिए सुनयना की तुलना अक्सर नेहा मेहता से होती रहती है. हालांकि, सुनयना ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है कि वे इस शो में नेहा की स्टाइल को कॉपी करने के बजाय अपना ओरिजनल देने की कोशिश करेंगी. इस शो से जुड़ने के लिए सुनयना को कई तरह के ऑडिशन की अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा था. इंटरव्यू में सुनयना ने बताया था कि अंजली के किरदार के लिए मुझसे कई बार ऑडिशन लिया गया था. इतने ऑडिशन, जिसकी गिनती कर पाना मुश्किल है. 

 

Advertisement
Advertisement