बिग बॉस के 10 सीजन में जो काम नहीं हुआ, वह अब 11वें सीजन में जल्लाद ने कर दिखाया है. बिग बॉस के जल्लाद ने कुछ ऐसा किया कि शो का पूरा इतिहास बदल गया.
Bigg Boss: अफरीदी के बच्चे की मां बनने को लेकर अर्शी ने कबूला सच
बिग बॉस के घर में जल्लाद की भूमिका निभाने वाले शख्स को कभी हंसते नहीं देखा गया था. लेकिन पहली बार वह दिल खोलकर हंसता दिखा. दरअसल, सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया था. इसमें एक जोड़ी बनाई गई थी, इस जोड़ी में एक लड़का और एक लड़की थी. सलमान खान इस टास्क के दौरान आकाश से कुछ सवाल पूछ रहे थे. जिसके गलत जवाब देने के बाद घर में मौजूद जल्लाद उनकी वैक्सिंग करने लगे. इस दौरान आकाश काफी चिलाते नजर आ रहे थे. उनका ये रूप सलमान के जल्लाद को इतना पसंद आया कि वह जोर से हंसने लगा.
इस टास्क के बाद वुमन कंटेस्टेंट को मैन कंटेस्टेंट से बदला लेने का मौका मिल गया. बिग बॉस में ये देखना भी काफी मजेदार था कि मैन कंटेस्टेंट किस तरह वैक्सिंग का दर्द झेल रहे हैं. उधर, दूसरी ओर ढिंचक पूजा के बिग बॉस के घर से बाहर जाना सबके लिए चौंकाने वाला रहा. उनकी फर्स्ट वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. पूजा ने बिग बॉस के घर में काफी कम समय बिताया.Jallad finally laughs, it's true! For the first time ever in the history of Bigg Boss, the waxing task had Jallad in splits! #BB11 pic.twitter.com/vyYqO4P9Th
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 6, 2017

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पूजा के जाने का कारण उनका अलग तरह का रवैया और व्यवहार रहा है. शो में आते साथ ही सलमान ने उनके गाने 'सेल्फी मैंने ले ली' का मजाक उड़ाया था. बताया जा रहा है कि इस सप्ताह दो कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, क्योंकि 9 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया जा चुका है. दूसरे कंटेस्टेंट सब्यासाची सतपती हो सकते हैं.