टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कोविड-19 से रिकवर होने के बाद काम पर वापसी कर चुकी हैं. पिछले महीने ही रुबीना कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इस दौरान उन्होंने खुद को हिमाचल प्रदेश के होमटाउन में क्वारनटीन कर लिया था. अब रुबीना ने टीवी शो 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' की शूटिंग शुरू की है. सेट से रुबीना खुद की कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.
बेबी प्लानिंग को लेकर रुबीना ने कही यह बात
हाल ही में रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला संग फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की. उनका कहना है कि पेरेंटहुड की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है. जब तक दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ नहीं लेते, तब तक इसके बारे में कोई प्लानिंग नहीं करेंगे. साथ ही एक्ट्रेस का कहना है कि बेबी को लेकर वह कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं. परिवार की तरफ से भी कोई प्रेशर नहीं है.
ईटाइम्स संग बातचीत में रुबीना दिलैक ने कहा, "नहीं, इस समय हम दोनों ही फैमिली प्लानिंग को लेकर कुछ नहीं सोच रहे हैं. हम दोनों पहले एक-दूसरे को जानना चाहते हैं और समझना चाहते हैं. हम दोनों ही इस बात में विश्वास रखते हैं कि हमें लाइफ के हर फेज को एन्जॉय करना है. हम किसी भी बात में जल्दबाजी नहीं करना चाहते. ऐसा भी वक्त जरूर आएगा, जब हम दोनों को फैमिली बनाने के बारे में सोचना होगा. दोनों को पेरेंटहुड और रिलेशनशिप के बारे में सोचना होगा. अभी वक्त है एक-दूसरे को जानने का, साथ बढ़ने का."
कोरोना से रिकवरी के बाद काम पर लौटीं रुबीना दिलैक, बताया अनुभव
रुबीना दिलैक ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पेरेंटहुड एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और जब तक आप एक-दूसरे को नहीं जान लेते, यह कदम नहीं उठाना चाहिए. बच्चे को इस दुनिया में लाना, आपके जीवन की बड़ी जिम्मेदारी होती है. हमारे परिवार की ओर से बेबी या फैमिली प्लानिंग को लेकर कोई प्रेशर नहीं है. हम यह नहीं सोच रहे हैं कि यह सही उम्र है और हमें फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचना चाहिए. हम दोनों ही अभी एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं.