scorecardresearch
 

बेचना पड़ा घर, लोगों के आगे फैलाए हाथ, कहां हैं 'श्रीकृष्णा' फेम सुनील नागर? निभाया था भीष्म पितामह का किरदार

सुनील नागर जल्द ही तू अगर कहे और ओम नमो नारायण शो में नजर आने वाले हैं. इन टीवी शोज को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतनी उम्मीद जरूर है कि एक्टर की जिंदगी की मुश्किलें कुछ कम जरूर हो जाएंगी. सुनील ने लंबा समय मुफलिसी में गुजारा है.

Advertisement
X
श्रीकृष्णा शो मे भीष्म पितामह बने थे सुनील नागर
श्रीकृष्णा शो मे भीष्म पितामह बने थे सुनील नागर

रामानंद सागर के फेमस मायथोलॉजिकल शो 'श्री कृष्णा' के भीष्म पितामह का रोल निभाने वाले सुनील नागर इन दिनों फिर चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने तंगी का एक लंबा दौर जिया है. लेकिन लगता है अब उनकी लाइफ की तकलीफों पर विराम लगने वाला है. उन्हें दो नए शो ऑफर हुए हैं. 

आने वाले हैं दो नए शो

सुनील नागर जल्द ही तू अगर कहे और ओम नमो नारायण शो में नजर आने वाले हैं. इन टीवी शोज को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतनी उम्मीद जरूर है कि एक्टर की जिंदगी की मुश्किलें कुछ कम जरूर हो जाएंगी. सुनील ने लंबा समय मुफलिसी में गुजारा है. उस बुरे दौर में उनके परिवार तक ने उनका साथ छोड़ दिया था. एक्टर पांच महीनों से किराए घर में रह रहे हैं, जिसका किराया तक देना मुश्किल रहा है. 

रातोरात चमका था सितारा

सुनील ने अपने करियर की शुरुआत 1990 में टीवी शो मुल्ला नसीरुद्दीन से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स किए, जिससे उन्हें पहचान मिली. इसके बाद सुनील 1993 में अलिफ लैला में नजर आए. इसी साल उन्हें रामामंद सागर की श्री कृष्णा में भीष्म पितामह के किरदार को निभाने का मौका मिला. इस रोल से सुनील की किस्मत रातोरातो चमक गई. वो घर घर में पहचाने जाने लगे थे. एक्टर को फिल्मों के भी ऑफर आने लगे थे. सुनील 1999 में आई ताल फिल्म का हिस्सा भी रहे थे. एक्टर का करियर अच्छा खासा चल रहा था. वो लगातार किसी ना किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे. 

Advertisement

लोगों के आगे फैलाए हाथ

सुनील ने इंडस्ट्री में तीस साल बिताए लेकिन कोरोना काल में उनकी फाइनेंशियल स्थिति इस कदर बिगड़ी कि फिर संभल नहीं पाई. सुनील पाई पाई के मौहताज हो गए. सुनील इस बात का खुद खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कुछ साल पहले पैसों की तंगी का शिकार हो गए थे और उनकी स्थिति बेहद खराब हो गई थी. कोरोना काल में उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें आर्थिक मदद के लिए लोगों के आगे हाथ फैलाना पड़ा. उस समय उनके पास न तो सेविंग बची थी और ना ही काम. 

बेचा घर, परिवार ने छोड़ा साथ

सुनील को अपना घर तक बेचना पड़ गया था. इस तंगहाल में उनका परिवार तक साथ छोड़ गया. इसके बाद एक्टर को किराए घर में शिफ्ट होना पड़ा. हालांकि काम ना होने की वजह से वो उसका रेंट भी नहीं दे पाए. इस दौरान जब सुनील बीमार पड़े तो डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी, जिसमें 70 से 80 हजार लगने थे. लेकिन पैसे ना होने की वजह से एक्टर वो भी नहीं करा पाए. सुनील को लोगों से मदद मांगनी पड़ी. 

हालांकि सुनील एक ट्रेंड सिंगर भी हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें एक रेस्टोरेंट में गाने का ऑफर मिला था, लेकिन वो भी कोरोना में बंद हो गया था. उनके बेटे तक ने साथ छोड़ दिया था. वो बोले- मैंने उसे बेस्ट कॉन्वेंट एजुकेशन दी, लेकिन वो भी अकेला कर गया. मेरे भाई बहन भी हैं, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement