scorecardresearch
 

24 अगस्त से आएगा राजश्री का शो शादी मुबारक, सामने आया नया वीडियो

शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि राजश्री को फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं है, वहीं मानव फोटोज के शौकीन हैं. मानव और राजश्री दोनों ही काफी अलग-अलग पर्सनालिटी के हैं.

Advertisement
X
राजश्री और मानव गोहिल
राजश्री और मानव गोहिल

टीवी शो शादी मुबारक इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर काफी बज है. एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. शो में मानव गोहिल उनके अपोजिट रोल में हैं. दोनों को शो में साथ में देखना काफी दिलचस्प होगा. शो 24 अगस्त से शाम 7.30 बजे ऑन एयर होगा.

शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि राजश्री को फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं है, वहीं मानव फोटोज के शौकीन है. मानव और राजश्री दोनों ही काफी अलग-अलग पर्सनालिटी के हैं. शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दोनों ही हैं नायाब पर कैसे होगी इनकी जोड़ी कामयाब?

ऐसा है राजश्री का किरदार
आजतक से बातचीत में राजश्री ने बताया था कि शो में उनका किरदार कैसा है. उन्होंने कहा था, "मेरा कैरेक्टर जो है वो राजस्थानी औरत का है जो साड़ी में ही नज़र आएगी. बहुत ही छोटे से गांव में पली बढ़ी है. उसके विचार बहुत सादे हैं, उसका पहनावा भी बहुत सादा है. प्रीती नाम है इस कैरेक्टर का. बस यहीं तक बताना चाहिए मुझे क्योंकि आगे की स्टोरी बता दूंगी तो मज़ा ख़राब हो जाएगा.'

Advertisement


सुशांत केस: SC के फैसले पर बोली महाराष्ट्र सरकार- ना बिहार की जीत हुई और ना ही हमारी हार


विराट कोहली को बचपन से ही पसंद हैं ऋतिक रोशन! दोस्त ने किया खुलासा

बता दें कि राजश्री 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. इससे पहले राजश्री ठाकुर साल 2013 में सीरियल 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' में महारानी जयवंता बाई के किरदार में नज़र आ चुकी हैं. 

मालूम हो कि निर्माता शशि-सुमीत मित्तल ने इस सीरियल का नाम 'शादी मुबारक' रखने से पहले 'लव यू ज़िन्दगी' रखा था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर शादी मुबारक रख दिया गया.
 

Advertisement
Advertisement