राहुल वैद्य इन दिनों केप टाउन में खतरों से खेल रहें है और उसमें उन्हें बहुत मज़ा भी आ रहा है. लेकिन साथ ही वो अपनी गर्लफ्रेंड दिशा को भी बहुत मिस कर रहें है. राहुल वैद्य ने आजतक से खास बातचीत में खतरों के खेल, और दिशा ने बारे में बातें शेयर की.
राहुल का कहना है- “मैं दिशा को बहुत मिस कर रहा हूं, शेर, हाईना, पानी, हवा, आसमान और जितने भी कीड़े मकोड़े हैं उन सबसे तो मिल रहा हूं लेकिन मेरी जो जान है दिशा उससे ही मिल नही पा रहा हूं. मैं उसे बहुत ही मिस कर रहा हूं और वो भी मुझे बहुत ज्यादा मिस कर रही है. मुंबई में वो अकेली है तो उसे मेरी बहुत याद आती है लेकिन हम रोजाना वीडियो कॉल पर बात करते हैं. रोज क्या क्या हुआ मैं दिशा से शेयर करता हूं, कौन सा जानवर था किससे सामना हुआ सब पूछती है वो मुझसे.”
राहुल ने खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा “बहुत मजा आ रहा है, अब तो ऐसा लग रहा है की खतरों से खेलने की आदत बन गई है क्योंकि पहले पहले एक दो स्टंट्स में बहुत डर लगता है लेकिन फिर कुछ स्टंट्स के बाद मज़ा आने लगता है. पहले तो मुझे लगा कहां आ गया गलती कर दी आकर लेकिन अब मज़ा आ रह है स्टंट्स करने में.
'लगभग सबसे सामना हो चुका है, काफी शूटिंग भी हो चुकी है, कुछ टाइम है अभी शूट ख़त्म होने में है, लेकिन मज़ा आ रहा है और सबके साथ बॉन्ड भी अच्छा बन गया है लेकिन सबसे ज्यादा बॉन्ड मेरा अनुष्का सेन से बना है. साथ मेरे सुरों का जादू चल ही रहा है , यहां एक स्टंट था जिसमें मैंने स्टंट के साथ साथ गाना भी गाया है, देखोगे तो बहुत मज़ा आएगा आपको जब आप ऑन एयर देखोगे.”
नताशा ने हार्दिक पंड्या संग शेयर की तस्वीर, लिखा- Daddy and mommy cool
राहुल का गाना सुन रो पड़ी थीं दिशा
पिछले दिनों राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें वह दिशा से वीडियो कॉल पर बात करते दिखाई दिए. दोनों ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए फैंस से भी बातें की. इस दौरान राहुल ने दिशा के लिए तेरा इंतजार गाना गाया. जिसे सुन दिशा इमोशनल हो गई थीं.