scorecardresearch
 

बिग बॉस सीजन 13 की चर्चाएं शुरू: लोनावला से शिफ्ट होगा लोकेशन, नए की तलाश

बिग बॉस के 13वें सीजन के लिए थीम क्या होगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पिछले साल सीजन 12 में भी शो को नए लोकेशन पर शूट करने की चर्चा थी. पर उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया था.

Advertisement
X
बिग बॉस में सलमान खान (फ़ाइल फोटो)
बिग बॉस में सलमान खान (फ़ाइल फोटो)

टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 13 की तैयारियों को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि शो के 13वां सीजन नए लोकेशन पर शूट किया जाएगा. एक इंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार, ओमंग कुमार ने कंफर्म भी किया है कि शो नए लोकेशन की तलाश भी की जा रही है. बताते चलें कि अभी तक शो के अधिकतर सीजन महाराष्ट्र के लोनावला में शूट हुए हैं.

हर बार शो की थीम में बदलाव होता रहा है. लेकिन बिग बॉस के 13वें सीजन के लिए थीम क्या होगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पिछले साल सीजन 12 में भी शो को नए लोकेशन पर शूट करने की चर्चा थी. पर उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया था. बिग बॉस के पिछले सीजन में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम विनर बनी थीं वहीं पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत दूसरे नंबर पर थे.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान ओमंग कुमार ने बताया, ''अभी तो हम बिग बॉस मराठी कर रहे हैं. उसकी तैयारी चल रही है. शो बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. मराठी के बाद हम यहां आएंगे, क्योंकि इसकी एक प्रोसेस होती है. लेकिन इस बार लोनावला से शो शिफ्ट हो रहा है और नई लोकेशन पर जा रहा है.''

View this post on Instagram

Launching @beingstrongindia for all your fitness needs! Let’s #BeStrong together! Video Credits: @haiderkhanhaider

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Dubai, Aa gaye aapke sheher me. Swagat nahi karoge? #DabanggTour (tickets link in bio)

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Being real strong

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

गौरतलब है कि सलमान खान ने बिग बॉस 12 की शुरुआत गोवा में एक खास इवेंट से की थी. शो की थीम बीच हाउस थी. ओमंग कुमार ने घर का डिजाइन तैयार किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीजन 12 के हाउस को 300 लोगों ने 60 दिन में तैयार किया था. बिग बॉस के घर के ज्यादातर हिस्से का डिजाइन नेचर से काफी प्रभावित थे. बता दें कंटेस्टेंट पर नजर रखने के लिए 89 कैमरे इंस्टॉल किए गए थे.

Advertisement
Advertisement