scorecardresearch
 

Big Boss की एंकरिंग के पहले दिन आखिर क्यों Salman Khan ने लगाया था चश्मा, बता रही हैं ये कंटेस्टेंट 

आज सलमान खान का बर्थडे है. एक एक्टर व प्रोड्यूसर के तौर पर सलमान ने बॉलीवुड में तो अपना मकाम बनाया है लेकिन टीवी इंडस्ट्री में भी एक एंकर की तौर पर फैंस सलमान से खुद को जुड़ा हुआ पाते हैं. 

Advertisement
X
संभावना सेठ-सलमान खान
संभावना सेठ-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंखों में चोट के बावजूद सलमान ने की थी होस्टिंग
  • संभावना ने बताया, कैसी थी सलमान के बिग बॉस के पहले दिन की होस्टिंग

सलमान खान के बिना बिग बॉस की कल्पना अब शायद मुश्किल हो. बिग बॉस के सीजन दर सीजन सलमान ने बतौर एंकर काफी ग्रो किया है. अब आलम यह है कि सलमान बिग बॉस का बहुत बड़ा चेहरा बन चुके हैं. 

शो में सलमान की पॉप्युलैरिटी का ही यह नतीजा है कि मेकर्स भी सलमान की होस्टिंग में करोड़ों तक का दांव लगा जाते हैं. बता दें, सलमान ने सीजन 4 से बतौर होस्ट अपना सफर किया था. इस बीच सलमान ने दो बार शो को छोड़ा भी लेकिन मेकर्स की पूरी कोशिश रही कि वे सलमान को इस शो से हमेशा जोड़े रखें. 

Mrunal Thakur के वजन ने बिगाड़ी बात, वरना मिल जाता Salman Khan की सुल्तान में काम

जब सलमान ने पहली बार होस्टिंग शुरू की थी, तो उस सीजन में संभावना सेठ भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. संभावना सलमान की पहली होस्टिंग पर आजतक से बातचीत करते हुए कहती हैं, सीजन 4, सलमान बतौर एंकर शो से जुड़े थे. उस समय मुझे दोबारा बुलाया गया था, चूंकि मैं सेकेंड सीजन पहले ही कर चुकी थी. तो वहां मैंने परफॉर्मेंस के साथ-साथ शो में दोबारा एंट्री मारी थी. केवल मैं ही थी वहां, जिसे सलमान से इंटरैक्ट करने का पूरा मौका मिला था. 

Advertisement

सलमान के आंखों में लगी थी चोट, चश्मा पहन की थी एंकरिंग 
याद है मुझे उस वक्त सलमान की आंखों में चोट लगी हुई थी. उस वक्त वे शो चश्मा पहन कर होस्ट कर रहे थे. मैं काफी नर्वस थी, मैं सच कहूं उस वक्त तो मुझे सवाल-जवाब कुछ नहीं सूझ रहे थे. बस सलमान के ऑरे में इतनी खो गई थी कि मेरी नर्वसनेस साफ झलक रही थी. सलमान के कुछ सवाल थे, जो उन्होंने मुझसे स्टेज पर पूछा था. 


पहले दिन के होस्ट और अब के सलमान में बहुत अंतर 
संभावना आगे बताती हैं, सलमान जब पहली बार होस्ट कर रहे थे, तो वे भी थोड़े से कंफ्यूज्ड थे. तब के होस्ट और आज के होस्ट में जमीन आसमान का अंतर है. अब तो उन्हें गेम्स अच्छे से समझ आ गई है.  उस समय तो वे कंटेस्टेंट संग बहुत ज्यादा इमोशनली कनेक्ट हो जाया करते थे. उस दौरान तो कई बार सलमान खुद इनवॉल्व हो जाया करते थे. लेकिन अब तो सलमान प्रो हो चुके हैं. अब घर पर लोग लड़ते-मरते रहें, उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. 

Salim Khan को सताई सांप की चिंता, अस्पताल से लौटे सलमान तो पूछा सवाल

सलमान ने कहा था, यार मिस कर दिया 
मुझे आज भी याद है जब सीजन 4 में मैंने परफॉर्म किया था, तो सलमान ने मेरी डांस की तारीफ की थी. सीजन 8 में जब मैंने दोबारा एंट्री ले रही थी, तो उस वक्त सलमान शो से अलविदा होकर फराह खान को होस्टिंग दे रहे थे. सेट पर वे शो को बाय-बाय कर रहे थे. हम उस वक्त भी मिले, वे बहुत ही प्यार से मिले और मुझसे पूछा कि संभावना तुम्हारा डांस हो गया क्या, तो मैंने कहा हां, अभी थोड़े देर पहले परफॉर्मेंस किया है. तो सलमान कहते हैं, ओह.. यार मैंने मिस कर दिया. फिर मुझसे पूछा कि इस बार क्या करने वाली हो अंदर, मैंने कहा कि सोचा नहीं है. 

Advertisement

अगर सलमान होते, तो रोक देते 
जब मैं 8वें सीजन में गई थी, तो उस वक्त सलमान नहीं थे. मुझे लगता है अगर सलमान होते, तो शायद फैंस के नजरों में मेरी एग्रेसिव इमेज नहीं बनती. अगर मैं कुछ गलत कर रही होती, तो वे मुझे जरूर रोके देते. वे हमेशा से कंटेस्टेंट को अपना समझकर डांटते फटकारते रहे हैं. अगर सलमान होते तो, शायद मैं सीजन में विलेन नहीं बन पाती. 

Advertisement
Advertisement