टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करण मेहरा पिछले कुछ समय से अपनी मैरिज लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए थे. मगर मामला तब ज्यादा गड़बड़ा गया जब उनकी वाइफ निशा रावल ने उनके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया और उन्हें सोमवार रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद जब करण मेहरा जेल से रिहा हुए तो उन्होंने मामले पर अपना पक्ष रखा और इस तरह से दोनों ओर से अपने-अपने हिस्से का सच बताया जा रहा है. मामले पर अब इंडस्ट्री के लोग भी रिएक्ट करने लग गए हैं. एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का भी इसपर रिएक्शन आ गया है.
पहले भी करण ने निशा से की है मारपीट
अब इस मामले पर निशा रावल की दोस्त और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपना रिएक्शन दिया है और उन्होंने निशा का साथ दिया है. ई टाइम्स से बातचीत के दौरान कश्मीरा ने कहा कि- मैं निशा की तरफ हूं क्योंकि वाकई में करण ने निशा को मारा है. पैसे को लेकर उनके रिश्ते में काफी कुछ उलझा हुआ है और पहले भी करण उनके साथ मारपीट कर चुके हैं. जब मैं निशा के घर गई तब मुझे इस बारे में पता चला. निशा इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रही थी क्योंकि ये बहुत पर्सनल मामला था. हमें पता था कि दोनों के बीच परेशानियां चल रही हैं मगर ये नहीं पता था कि परेशानियां किस हद तक हैं. मैं उनकी बेस्ट फ्रेंड होने के नाते उनके साथ हूं.
करण की सफाई पर कश्मीरा ने किया रिएक्ट-
करण मेहरा की सफाई पर कश्मीरा ने रिएक्ट करते हुए कहा कि- करण जो कुछ भी कह रहे हैं सिर्फ अपने बचाव में कह रहे हैं. उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. ऐसा मुमकिन ही नहीं है कि निशा ऐसा कुछ करे. लॉकडाउन चल रहा है. जरा सोचिए कि अगर निशा को ज्यादा चोट लग जाती तो उसका उपचार कैसे होता. डोमिस्टिक वॉयलेंस से अलग हटकर इस समय मैं अपनी दोस्त के साथ खड़ी हूं और जब-जब उसे जरूरत होगी मैं हमेशा उसके साथ खड़ी नजर आऊंगी.
'आपके जैसा कोई नहीं है...हैप्पी बर्थडे मां' नरगिस की याद में संजय दत्त का पोस्ट
कभी एक-दूजे का हाथ थामे थकते नहीं थे करण-निशा, आज टूटने की कगार पर शादी
हाथ उठाना गलत बात
कश्मीरा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि- करण को ये सोचना चाहिए कि निशा एक मां है जो अपने बेटे का ध्यान रख रही है. वो पिछली 3 सालों से लगातार उसकी देखरेख में लगी हुई है. जहां तक मुझे पता है तो करण ने पैसों को लेकर कुछ चीजें बिगाड़ी हैं. इसी वजह से दोनों के बीच के रिश्ते में दरार आ गई है. मगर इश्यू चाहें जो कुछ भी हो, आपको किसी पर कभी भी हाथ नहीं उठाना चाहिए.