scorecardresearch
 

न्यू मॉम अदिति मलिक ने लगाई कोरोना वैक्सीन, मां बनीं महिलाओं से की खास अपील

अब धीरे-धीरे कई सारे संशय दूर हो रहे हैं. डॉक्टर्स की सलाह लेने के बाद लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. हाल ही में टीवी इंडस्ट्री की न्यू मॉम अदिति मलिक ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है और नई मांओं से रिक्वेस्ट की है कि वे भी वैक्सीन लगवाएं.

Advertisement
X
अदिति मलिक
अदिति मलिक

कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब लगभग शांत हो गई है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया है और देश की जनता खुद को वैक्सिनेट कराने की होड़ में नजर आ रही है. इसी के साथ देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सिनेशन डोज को लेकर कई सारी दुविधाएं हैं. वो मह‍िलाएं जो हाल ही में मां बनी हैं उनके लिए वैक्सीन लगवाने को लेकर संशय की स्थिति है. मगर अब धीरे-धीरे कई सारे संशय दूर हो रहे हैं. डॉक्टर्स की सलाह लेने के बाद लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. हाल ही में टीवी इंडस्ट्री की न्यू मॉम अदिति मलिक ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है और नई मांओं से रिक्वेस्ट की है कि वे भी वैक्सीन लगवाएं.

मुझे साइंस पर भरोसा मैंने लगवा ली कोरोना वैक्सीन

अदिति मलिक ने अपने हसबेंड मोहित मलिक संग हॉस्पिटल से कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा- हां, आज मैं वैक्सिनेट हो गई. कई सारी रिपोर्ट्स ऐसी आ रही हैं जिसमें इस बात को लेकर कन्फ्यूजन देखने को मिल रही है कि हाल ही में मां बनी महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए या इंतजार करना चाहिए. मगर कई सारी लेटेस्ट स्टडीज में ये देखा गया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाना हमारे लिए भी बिल्कुल सेफ है. मैंने अपने डॉक्टर्स से सलाह ली इसके बाद मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली जैब ले ली. मुझे साइंस पर भरोसा है. मुझे ये भी पता है कि अगर हम सभी मिलकर जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवा लें तो हमारा भविष्य बेहतर हो जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि अदिति मलिक ने अप्रैल, 2021 को एक बेटे को जन्म दिया. बेटे का नाम एकबीर रखा है. एक्ट्रेस अपने बेटे संग कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपने बेटी संग कुछ दिन पहले बहुत प्यारी फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- मेरे उजाले का जहां, मेरे प्यार का जहां, हमारा जहां❤️.

7 साल से कुमकुम भाग्य कर रहीं श्रीति झा, शो क्विट करने पर कही ये बात

साल 2006 में पहली बार मिले थे मोहित-अदिति

मोहित और अदिति की पहली मुलाकात साल 2006 में टीवी शो Miilee के जरिए हुई थी. ये मोहित मलिक का पहला टीवी सीरियल था. 1 अप्रैल 2006 को मोहित ने अदिति को प्रपोज किया था. 14 जुलाई, 2010 को दोनों की सगाई हुई और 1 दिसंबर, 2010 को कपल ने शादी कर ली. शादी के 10 साल बाद मई 2021 में कपल ने अपने पहले बच्चे को लेकर अनाउंसमेंट की.

 

Advertisement
Advertisement