नागिन 5 के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. बानी (सुरभि चंदना) और वीर (शरद मल्होत्रा) के बीच जंग छिड़ने वाली है. बानी का नागिन अवतार भी सामने आएगा. कलर्स ने इंस्टा पर नागिन 5 का नया प्रोमो शेयर किया है.
होगा नागिन-चील का आमना-सामना
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इतिहास भी बदल जाएगा जब एक चील एक नागिन को बचाएगा. प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया है- प्यार और प्रतिशोध के इस खेल में वीर ने बचाया नागिन को. क्या हो पाएगा इनका मिलन? वीर जहां बानी की जान बचाता है. लेकिन नागिन को ये मंजूर नहीं है. वीर के लिए बानी उसके जन्म जन्म का प्यार है. लेकिन बानी को चील वीर का प्यार कुबूल नहीं है.
बानी तो वीर से सिर्फ और सिर्फ नफरत करती है. वो वीर को मौत के घाट उतारना चाहती है. मालूम हो, कहानी के मुताबिक वीर से हजारों साल पहले धोखे से बानी के प्यार को मारा था. हजारों बाद पर एक बार फिर से नाग, नागिन और चील का पुनर्जन्म हुआ है. इस जन्म में भी नागिन और चील की नफरतें देखने को मिलेंगी या दोनों के बीच प्यार का आगाज होगा. इस ट्विस्ट का तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. आने वाले एपिसोड में बानी के नागिन लुक से भी पर्दा उठेगा.
नागिन 5 की टीम शो को सक्सेसफुल बनाने के लिए कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रही है. लेकिन बार्क की 34वें हफ्ते की रेटिंग में नागिन 5 की टीआरपी गिरी है. शो को टॉप-5 में जगह नहीं मिली है.