scorecardresearch
 

शादी से पहले शरारा सेट में छाईं Mouni Roy, कीमत है 30 हजार रुपये

मौनी रॉय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं, जो अपने फैशन सेंस से लोगों को कभी निराश नहीं करतीं. वो बिकिनी पहने या सूट अपनी अदाओं से लोगों का दिल किल करना जानती हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने Ivory शरारा सेट में फोटो शूट कराया, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश नजर आईं.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौनी रॉय के डिजानर शरारा सेट ने जीता दिल
  • वेडिंग सीजन के लिये परफेक्ट है शरारा लुक

एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी 27 जनवरी को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग सात फेरे लेकर जिंदगी के नये सफर की शुरूआत करने वाली हैं. मौनी रॉय के फैंस उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखने के लिये बेहद बेकरार बैठे दिखाई दे रहे हैं. है न? बस थोड़ा सा इंतजार और आपकी ये ख्वाहिश भी जल्द ही पूरी होगी. पर उससे पहले एक्ट्रेस को खूबसूरत शरारा सेट में देख लीजिये, जिसमें वो लोगों का दिल जीतती दिखाई दे रही हैं. 

रॉयल लुक में मौनी रॉय 
मौनी रॉय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं, जो अपने फैशन सेंस से लोगों को कभी निराश नहीं करतीं. वो बिकिनी पहने या सूट अपनी अदाओं से लोगों का दिल किल कर देती हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने Ivory शरारा सेट में फोटो शूट कराया, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश नजर आईं. व्हाइट और गोल्डन कलर के शरारा सेट के साथ उन्होंने ब्लैक कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ है. 

BB15: एग्रेशन की हदें पार, Rashami Desai ने जड़ा Devoleena को जोर का थप्पड़, होंगी शो से बाहर?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

पोल्का डॉट्स शरारा के साथ एक्ट्रेस ने ज्वैलरी में बड़े-बड़े झुमके और रिंग पहनी हुई है. आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहन कर मौनी रॉय ने साबित कर दिया कि फैशन के मामले में उन्हें बीट करना बेहद मुश्किल है. तस्वीरों में मौनी रॉय का मेकअप भी काफी सोबर लग रहा है. वहीं ओपन हेयर स्टाइल में वो अपने रॉयल लुक से कयामत ढाहती नजर आईं. 

Advertisement

ब्लू साड़ी में Urfi Javed का स्टनिंग फोटोशूट, किलर एक्सप्रेशंस पर फैंस फिदा, बोले- Ufff...

क्या है मौनी के शरारा सेट की कीमत?
वेडिंग सीजन में अगर आप भी मौनी रॉय जैसा शरारा लेना चाहती हैं, तो इसके लिये आपको सिर्फ 30 हजार रुपये खर्च करने होंगे. कहां और कैसे वो भी बता देते हैं. विंटेज बड शरारा सेट लेने के लिये आपको फैशन डिजाइन मसाबा गुप्ता की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां से आप अपने साइज का शरारा सेट ले सकती हैं. 

अगर आपको सूट के साथ मौनी रॉय जैसी ज्वैलरी भी वियर करनी है, तो उसके लिये आपको लोकल मार्केट को एक्स्प्लोर करना होगा. या फिर आप ऑनलाइन भी चेक कर सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement