scorecardresearch
 

Dance Deewane: Madhuri Dixit का मौनी रॉय संग 'माए नि माए' पर डांस, वायरल वीडियो

रियलिटी शो में मौनी रॉय सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ गेस्ट बनकर पहुंची थीं. दोनों डांस दीवाने के सेट पर अपने लेटेस्ट सॉन्ग को प्रमोट करने पहुंचे थे. मौनी और जुबिन का सॉन्ग दिल गलती कर बैठा है हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया, मौनी रॉय
माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया, मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माधुरी दीक्षित ने किया मौनी रॉय संग डांस
  • डांस दीवाने को जज करती हैं माधुरी
  • माधुरी का फैशनेबल अंदाज रहता है चर्चा में

माधुरी दीक्षित ने रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में अपने एवरग्रीन हिट सॉन्ग माए नि माए पर डांस किया. खास बात ये रही कि माधुरी ने शो के सेट पर टीवी की फेमस नागिन मौनी रॉय के साथ इस गाने पर डांस किया. मौनी और माधुरी दोनों ही शानदार डांसर हैं. 

माधुरी ने किया मौनी रॉय संग डांस
माधुरी ने मौनी संग डांस का ये वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है. कैप्शन में माधुरी दीक्षित ने लिखा- माए नि माए मुंडेर पे तेरी बोल रहा हैं काग़ा. जोगन हो गयी तेरी दुलारी मन जोगी संग लागा. माधुरी की इस पोस्ट पर मौनी रॉय ने भी कमेंट किया और आई लव यू लिखा. पर्पल साड़ी में माधुरी स्टनिंग दिखीं. वहीं मनी रॉय नेट साड़ी में किसी डीवा से कम नजर नहीं आ रही थीं. 

KBC: 25 लाख के इस सवाल का सुनील शेट्टी-जैकी श्रॉफ को नहीं पता था जवाब, क्या आप बता सकते हैं?
 

रियलिटी शो में मौनी रॉय सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ गेस्ट बनकर पहुंची थीं. दोनों डांस दीवाने के सेट पर अपने लेटेस्ट सॉन्ग को प्रमोट करने पहुंचे थे. मौनी और जुबिन का सॉन्ग 'दिल गलती कर बैठा है' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में जुबिन और मौनी के अलावा गुरमीत चौधरी भी नजर आए. इस गाने को जुबिन ने अपनी जादुई आवाज दी है. 

Advertisement

शर्लिन चोपड़ा का शिल्पा शेट्टी पर तंज,'साष्टांग प्रणाम करना आसान है, पोर्न की दुनिया से निकलो'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

वहीं शो डांस दीवाने की बात करें तो ये शो का तीसरा सीजन है. शो को माधुरी के साथ तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज करते हैं. माधुरी की मौजूदगी शो में चार चांद लगाती हैं. शो में माधुरी का फैशनेबल अंदाज सुर्खियों में रहता है. उनके आउटफिट और ज्वैलरी फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement