माधुरी दीक्षित को धक धक गर्ल के नाम से जाना जाता है. जब भी उनके कदम थिरकते हैं लोगों का दिल धड़कने लग जाता है. ऐसा पिछले तीन दशक से चला आ रहा है. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शो की जज किरण खेर संग डांस करने की फरमाइश की. बस फिर क्या था. रियलिटी शो के इस मंच पर वो हुआ जो अब से पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था. दोनों ने एक साथ डांस किया और परफॉर्मेंस देख सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं.
माधुरी दीक्षित ने इंडियाज गॉट टैलेंट में की शिरकत
माधुरी दीक्षित ऐसी शख्सियत हैं जिनके साथ डांस करने की इच्छा हर शख्स की होती है. मगर इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर माधुरी ने जज किरण खेर संग डांस करने की इच्छा जताई. किरण खेर ने फट से हां कर दी और दोनों ने देवदास के पॉपुलर सॉन्ग मोरे पिया पर डांस किया. माधुरी का डांस तो हमेशा की तरह सदाबहार था ही मगर किरण खेर का डांस भी कम खास नहीं था. वे माधुरी संग हर स्टेप मैच करती नजर आईं. दोनों का डांस देख ऑडियंस क्रेजी हो गई. शिल्पा शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं था. सभी ने दो लेजेंड्स की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया.
माधुरी और किरण ने एक साथ देवदास फिल्म में काम किया था मगर दोनों ने फिल्म में स्क्रीन साथ में शेयर नहीं की थी. मगर इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर दोनों ने तहलका मचा दिया. प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं और ये पूरी परफॉर्मेंस देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. बता दें कि शो में किरण खेर के अलावा बादशाह, मनोज मुंतशिर और शिल्पा शेट्टी भी जज की भूमिका में नजर आती हैं.
Sushmita Sen के भाई-भाभी की शादी में खटास! मायके में Charu Asopa, बेटी को मिस कर रहे Rajeev Sen
एक्ट्रेस ने किया अपना ओटीटी डेब्यू
माधुरी दीक्षित की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपना ओटीटी डेब्यू कर दिया है. वे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज फेम गेम में नजर आई हैं. मगर उनके ओटीटी डेब्यू को पब्लिक से मिक्सिड व्यूज मिले हैं. फिल्मों की तरफ रुख करें तो माधुरी की पिछली फिल्म कलंक थी जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें बहुत समय बाद वे संजय दत्त संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं.