scorecardresearch
 

Kumar Sanu ने रैप गाकर लिया Anu Malik से बदला, बताई वजह

'तुझे देखा तो' और 'चुराके दिल मेरा' जैसे सुपरहिट गाने गा चुके कुमार सानू ने टीवी शो 'सा रे गा मा पा' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह फिल्म 'बाजीगर' के गाने 'ये काली काली आंखें' में रैप वाला हिस्सा गाना चाहते थे. लेकिन उस समय अनु मलिक ने इस रैप को खुद गाया था. यह बात कुमार सानू को पसंद नहीं आई थी. अब उन्होंने अपना बदला ले लिया है. 

Advertisement
X
कुमार सानू
कुमार सानू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुमार सानू ने लिया बदला
  • अनु मलिक से थे गुस्सा
  • रियलिटी शो पर गाया रैप

सिंगर कुमार सानू अक्सर सिंगिंग रियलिटी शोज में नजर आते हैं. कुमार सानू को अलग-अलग सिंगींगे रियलिटी शोज में मेहमान के रूप में बुलाया जाता है. ऐसे में वह अपने करियर और म्यूजिक इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स के बारे में खुलासे करते रहते हैं. अब उन्होंने म्यूजिक अनु मलिक से सालों पुरानी बात पर बदला लिया है. 

कुमार सानू ने गाया रैप

'तुझे देखा तो' और 'चुराके दिल मेरा' जैसे सुपरहिट गाने गा चुके कुमार सानू ने टीवी शो 'सा रे गा मा पा' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह फिल्म 'बाजीगर' के गाने 'ये काली काली आंखें' में रैप वाला हिस्सा गाना चाहते थे. लेकिन उस समय अनु मलिक ने इस रैप को खुद गाया था. यह बात कुमार सानू को पसंद नहीं आई थी. अब उन्होंने अपना बदला ले लिया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

शकीरा के गाने पर Palak Tiwari का डांस, फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर

अनु मलिक से लिया बदला

कुमार सानू ने 'सा रे गा मा पा' शो पर अपनी इस अधूरी ख्वाहिश को पूरा किया. उन्होंने शो पर 'ये काली काली आंखें' का रैप गाकर सुनाया. शो पर बातचीत के दौरान कुमार सानू ने बताया, ''मैं सच में अनु मलिक से बदला लेना चाहता था. क्योंकि उसने मुझे 'ये काली काली आंखें' का रैप वाला हिस्सा नहीं गाने दिया था.'' 

Advertisement

कुमार सानू ने आगे बताया, ''मैं ये आसानी से कर सकता था, लेकिन उसने मुझे करने नहीं दिया. तब से मैं दिल से चाहता था कि एक दिन गाने का ये रैप गाकर उससे बदला लूंगा. आज मैंने 'सा रे गा मा पा' के सेट पर अनु मलिक से अपना हिसाब बराबर कर लिया है.''

पूरा हुआ राम कपूर-गौतमी गाडगिल का सपना, अलीबाग में बनाया आलीशान आशियाना

इस रियलिटी शो के में विशाल ददलानी, शंकर महादेवन और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका निभा रहे हैं. एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में हर हफ्ते नए म्यूजिकल और बॉलीवुड स्टार्स मेहमान के रूप में आते रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement