साल 2018 में प्रसारण शुरू होने के बाद से लेकर अब तक टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' ने बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की है. बीच में एक वक्त ऐसा भी आया जब टीआरपी का ग्राफ नीचे की तरफ जाने लगा, और तब मेकर्स ने शो की टाइमिंग बदलने का फैसला किया. आखिरकार शो एक बार फिर से टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. अब एक नई खबर काफी वायरल हो रही है जो है शो की स्टार कास्ट के बारे में.
शो में सिकंदर सिंह गिल की भूमिका निभाने वाले एक्टर मोहित मलिक के बारे में खबर है कि वह शो छोड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स सिर्फ शो का समय बदलने तक ही सीमित नहीं रहना चाहते हैं. शो की टीआरपी और बेहतर करने के लिए वे एक अच्छे खासे टाइम लीप के बारे में विचार कर रहे हैं. खबर है कि इस लीप में सिकंदर गिल यानि मोहित मलिक शो से किनारा कर जाएंगे.
View this post on Instagram
कौन लेगा मोहित मलिक की जगह?
संभव है कि मोहित मलिक को हटाकर मेकर्स इस शो में एक बिलकुल नया ट्विस्ट लेेकर आएं लेकिन अभी तक ये बात साफ नहीं है कि यदि मोहित हटते हैं तो मेकर्स उनका किरदार निभाने के लिए किसे ऑन द बोर्ड लाएंगे. शो में चाइल्ड आर्टिस्ट आकृति शर्मा कुल्फी कुमार की भूमिका निभाती हैं और अंजली आनंद सिकंदर की पत्नी की भूमिका में हैं. शो के अब तक 400 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं.
हालांकि इन सारी जानकारियों के बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.