खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टार्स एक से एक स्टंट परफॉर्म कर रहे हैं. स्टंट के साथ साथा कंटेस्टेंट की मस्ती-मजाक देखने को मिलता है. हालांकि, रविवार के एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी और अर्जुन बिजलानी के बीच में बहस हो जाती है. ये बहस श्वेता तिवारी के एक स्टंट के दौरान होती है.
अर्जुन और दिव्यांका में क्यों हुई बहस?
दिव्यांका, श्वेता को टास्क करने के लिए मोटिवेट कर रही होती हैं. वो श्वेता से कहती हैं कि ये अच्छी चीज है कि आपको चांस मिल रहा है. एक बार करके तो देखो. ये सुनकर अर्जुन बिजलानी हंसने लगते हैं और दिव्यांका की बातों को रिपीट करते हैं. अर्जुन हंसते हुए कहते हैं श्वेता को वहां डर लग रहा है. इस पर दिव्यांका बोलती हैं मुझे लगता है कि मैं अच्छा कर रही हूं. अर्जुन बोलते हैं देखते हैं. फिर दिव्यांका सीरियस होते हुए बोलती हैं कि क्या इससे बेहतर और कुछ हो सकता है.
तो अर्जुन बोलते हैं मैं भी अभी ये स्ट्ंट करने जा रहा हूं. तुम नाराज क्यों हो रही हो. ये मजाक था. सीरियस होने की जरुरत नहीं है. रिलैक्स करो. चीजों को पर्सनली मत लो. दिव्यांका बोलती हैं हर बात पर हंसना होता है बस.
खतरों के खिलाड़ी 11 में Rahul Vaidya का हुआ बुरा हाल, पड़े अंडे-गोबर
इसके बाद रोहित शेट्टी आकर पूछते हैं कि किसका लफड़ा हुआ है. दिव्यांका बोलती हैं हम दोनों का सर. अर्जुन बोलते हैं जबरदस्ती. दिव्यांका इसपर कहती हैं तुम भी तो कितना मजाक उड़ाते हो. प्यार से बात कर रही होती हूं, मजाक उड़ाना होता है बस. राहुल वैद्य भी दोनों को शांत कराने की कोशिश करते हैं.
इसके बाद रोहित श्वेता से कहते हैं कि प्लीज टास्क कर तेरे चक्कर में यहां दिव्यांका और अर्जुन में बहुत बड़ा झगड़ा हो गया. फिर वो हंसते हुए कहते हैं कि मारा-मारी तक बात चली गई थी. दोनों लड़ पड़े. इसके बाद दिव्यांका और अर्जुन दोनों ही शांत होकर श्वेत को मोटिवेट करने लग जाते हैं.