scorecardresearch
 

KBC: राजनीति के सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट, आपको पता है सही जवाब?

जतिन खत्री ने अपने गेम को बहुत अच्छे से खेला, हालांकि जैसा अक्सर शो में होता है, एक मुश्किल सवाल और लाइफलाइन ना होने की वजह से जतिन को शो क्विट करना पड़ा. यह सवाल 12,50,000 रुपये की धनराशि के लिए था. 

Advertisement
X
केबीसी के प्रतियोगी जतिन खत्री
केबीसी के प्रतियोगी जतिन खत्री

अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में गुरुवार शाम मुंबई के जतिन खत्री प्रतियोगी के तौर पर पहुंचे. जतिन ने सबसे तेजी से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉटसीट पर जगह पाई थी. जतिन खत्री एक पैर से स्पेशली एबल्ड थे और उनकी हिम्मत और दुखभरी कहानी ने अमिताभ बच्चन को भावुक करने के साथ-साथ गर्व भी महसूस कराया. 

इस सवाल पर अटके थे जतिन

जतिन खत्री ने अपने गेम को बहुत अच्छे से खेला, हालांकि जैसा अक्सर शो में होता है, एक मुश्किल सवाल और लाइफलाइन ना होने की वजह से जतिन को शो क्विट करना पड़ा. यह सवाल 12,50,000 रुपये की धनराशि के लिए था. 

अमिताभ बच्चन ने जतिन खत्री से पूछा- सैयदा अनवरा ताईमूर, जिनका 2020 में निधन हुआ है, यह किस राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं? 

इस सवाल के ऑप्शन थे- A. ओडिशा B. असम C. त्रिपुरा और D. सिक्किम. 

काफी समय सोचने के बाद जतिन ने माना कि उन्हें सवाल का जवाब नहीं आता है, इसलिए वह शो को क्विट करेंगे. शो क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने सवाल के सही जवाब के तौर पर एक ऑप्शन को चुनने के लिए बोला और जतिन खत्री ने C. त्रिपुरा को चुना. यह गलत जवाब था. सवाल का सही जवाब था B. असम.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इसी के साथ जतिन खत्री शो से 6,40,000 रुपये की धनराशि जीतकर गए. इसके अलावा खत्री के पैर की हालत देखते हुए सोनी टीवी ने उनके प्रोस्थेटिक लेग खरीदने के सपने को सच करने का जिम्मा उठाया. अमिताभ बच्चन ने जतिन खत्री की दर्दभरी कहानी सुनने के बाद ऐलान किया कि सोनी टीवी चैनल खत्री को उनकी जरूरत के हिसाब से प्रोस्थेटिक लेग देगा.

 

Advertisement
Advertisement