scorecardresearch
 

भारती सिंह ने क्या खाकर घटाया 15kg वजन? दोस्त जैस्मिन भसीन ने खोला राज

जैस्मिन भसीन ने कॉमेडियन भारती सिंह के वजन घटाने के पीछे क्या सीक्रेट बताया है. जैस्मिन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारती का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारती डिनर के लिए तैयार हो रही हैं. भारती अपने डिनर मैन्यू में क्या खाती है इसका खुलासा जैस्मिन भसीन ने किया है.

Advertisement
X
भारती सिंह-जैस्मिन भसीन
भारती सिंह-जैस्मिन भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन
  • जैस्मिन भसीन ने खोला राज
  • जैस्मिन ने बताया क्या खाती हैं भारती

इन दिनों स्टार कॉमेडियन भारती सिंह अपने वजन घटाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. भारती सिंह ने 15 किलो वजन घटाकर हर किसी को हैरान किया है. भारती सिंह का ये मेकओवर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारती सिंह ने ऐसा क्या किया कि उन्होंने अपना वजन 15 किलो घटा लिया. अब इसका खुलासा उनकी खास दोस्त जैस्मिन भसीन ने किया है.

भारती सिंह के वजन घटने के सीक्रेट का खुलासा!

जैस्मिन भसीन ने कॉमेडियन भारती सिंह के वजन घटाने के पीछे क्या सीक्रेट बताया है. जैस्मिन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारती का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारती डिनर के लिए तैयार हो रही हैं. भारती अपने डिनर मैन्यू में क्या खाती है इसका खुलासा जैस्मिन भसीन ने किया है. वीडियो में भारती अपनी चावल की थाली में घी डाल रही हैं.

मां के लिए लंदन में शूट छोड़कर आए थे अक्षय कुमार, जल्द वापसी की तैयारी

 

भारती कह रही हैं- ये मैंने डाला घी. इसके बाद भारती चावल के ऊपर दाल डालती हैं. फिर जैस्मिन कहती हैं- अब घी के तड़के वाली दाल. भारती ने जवाब में कहा- दुनिया कह रही पतली हो रही है. टाइम देखो मैं किस टाइम खाना खा रही हूं. जैस्मिन वीडियो में कहती हैं ये है भारती के पतले होने का राज. चार चम्मच घी. तेल से भरी हुई आलू की सब्जी और तेल में तैरती हुई दाल. 

Advertisement

करण जौहर की होस्टिंग पर अक्षरा सिंह का तंज, कहा- बिग बॉस मतलब सलमान खान
 

भारती सिंह ने बताया था कि वजन घटने की वजह से वे अच्छा महसूस कर रही हैं. मेडिकली फिट फील कर रही हैं. भारती का वजन पहले 91 किलो था जिसमें से भारती ने 15 किलो वजन घटाया है. भारती ने कहा था- अभी सांस नहीं चढ़ती, हल्का फील होता है, मेरा डायबटीज और अस्थमा भी कंट्रोल में आ गया है. मैं रात को 7 बजे के बाद से दोपहर 12 बजे तक कुछ नहीं खाती हूं. फिर 12 बजे के बाद मैं खाने पर टूट पड़ती हूं.

 

Advertisement
Advertisement