
मलाइका अरोड़ा को कोरोना होने के बाद एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर जज की कुर्सी सम्भाली थी. नोरा के अंदाज और टेरेंस लुईस संग उनके उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन साथ ही दोनों को लेकर एक विवाद भी खड़ा हो गया है.
कुछ दिनों से नोरा और टेरेंस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में टेरेंस इंडियाज बेस्ट डांसर शो के एक एपिसोड में एक्ट्रेस नोरा फतेही को पीछे टच करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस क्लिप को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही टेरेंस को जमकर खरी-खरी भी सुनाई जा रही है. हालांकि टेरेंस और नोरा के बीच का ये सीन कैमरा एंगल की गलती है या सही में ऐसा हुआ है ये बात अभी भी साफ नहीं है.
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इन्हीं सबकी वजह से बॉलीवुड बदनाम है. एक यूजर ने लिखा कि कम से कम टेरेंस से तो इस तरह की उम्मीद नहीं थी. वहीं कुछ लोगों ने टेरेंस का सपॉर्ट भी किया. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि मैं 23 साल से टेरेंस को जानती हूं. वह जेंटलमेन हैं. ऐसा नहीं कर सकता. यह गलती से हुआ है.




यह वायरल वीडियो वाला एपिसोड 12 सितंबर को टेलिकास्ट बताया जा रहा है. ये नोरा फतेही के इंडियाज बेस्ट डांसर के शुरूआती दिनों का है जब वे पहली बार जज बनकर आई थीं. इस शो को पहले मलाइका अरोड़ा जज कर रही थीं. मलाइका के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण शो में नोरा की एंट्री हुई. फिलहाल शो को गीता कपूर, टेरेंस लुईस और नोरा फतेही जज कर रही हैं. इस विवाद पर अभी तक टेरेंस या नोरा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.