
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. हिना खान ने जबसे इंस्टा स्टोरी पर धोखेबाजी को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, फैंस का अनुमान है कि एक्ट्रेस की लव लाइफ में कुछ तो गड़बड़ चल रही है. टीवी के रॉकिंग और मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार हिना खान और रॉकी जायसवाल के ब्रेकअप की अटकलें हैं.
हिना खान के क्रिप्टिक पोस्ट्स
ये खबर सुनकर हिना के फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है. सोशल मीडिया पर फैंस हिना खान के लिए परेशान हो रहे हैं. हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर लेट नाइट एक पोस्ट लिखा- धोखा ही एकमात्र सच है जो टिका रहता है. दूसरे पोस्ट में हिना ने रिलेशनशिप पर बड़ी बात कह दी. वे लिखती हैं- जिसने आपको धोखा दिया उस पर कभी अंधा विश्वास करने के लिए खुद को माफ करना ना भूलें. कभी कभी एक अच्छा दिल बुरी चीजों को नहीं देखता है. हिना खान के इन क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.

क्या हिना का टूटा रिश्ता?
फैंस को काफी हद तक अंदेशा है कि हिना परेशान चल रही हैं. वरना तो हिना ने आज तक कभी ऐसे पोस्ट्स नहीं डाले. हिना ने इन पोस्ट्स को अब इंस्टा स्टोरी से डिलीट कर दिया है. मगर सोशल मीडिया पर हिना की पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो गए हैं. फैंस बस दुआ ही मांग रहे कि उनके और रॉकी के बीच सब कुछ ठीक हो. कई यूजर्स को लगता है कि हिना की लाइफ में तनाव चल रहा है. लोग हिना को पूरा सपोर्ट दे रहे हैं. हिना को स्ट्रॉन्ग रहने को कह रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये मान रहे कि हिना की लव लाइफ में सब ठीक है. ये महज अपने नए प्रोजेक्ट को प्रमोट करने का तरीका है. ये प्रमोशनल स्ट्रैटिजी हो सकती है. अंत में सच क्या है हिना खान ही बेहतर बता सकती हैं.

फैंस को पसंद हिना-रॉकी की जोड़ी
हिना और रॉकी सालों से साथ हैं. कई बार उनके शादी करने की खबरें उड़ीं. पर हिना और रॉकी दोनों ने साफ किया कि उनका अभी शादी का कोई प्लान नहीं है. हिना खान और रॉकी की मुलाकात 2009 में हुई थी. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी. तभी से वे दोनों साथ हैं. अक्सर दोनों को साथ में समय बिताते हुए देखा जाता है. हिना और रॉकी ने जिंदगी के हर मुश्किल मोड़ पर एक दूसरे का साथ दिया है, हिम्मत बढ़ाई है.
फैंस की तरह हमारी भी यही दुआ है कि दोनों का ये साथ हमेशा के लिए बना रहे. रिश्ता टूटने की खबरें गलत हों.