बिग बॉस सीजन 14 में गौहर खान सीनियर बनकर 2 हफ्ते रही थीं. गौहर के साथ हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी शो का हिस्सा बने थे. रियलिटी शो से निकलने के बाद भी गौहर इसे करीब से फॉलो कर रही हैं. वे शो में कंटेस्टेंट्स के बिहेवियर पर कमेंट भी कर रही हैं.
एजाज खान पर भड़कीं गौहर
गौहर को इन दिनों एजाज खान का रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. एजाज के बिहेवियर पर कमेंट करते हुए गौहर ने उन्हें बदतमीज तक बता दिया है. अपने लेटेस्ट ट्वीट में गौहर खान ने लिखा- एजाज काफी बुली करते हैं. वे बेहद बदतमीज हैं. मैं हैरान हूं. इससे पहले गौहर खान ने एजाज की कैप्टनशिप पर सवाल उठाए थे. गौहर ने एजाज पर कमेंट करते हुए लिखा था- कैप्टन कैप्टन होता है तानाशाह नहीं.
Eijaz is being such a bully ! N soooooooo bad tameez ! I’m amazed !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 4, 2020
गौहर खान शो का हर सीजन फॉलो करती हैं. वे कंटेस्टेंट्स से जुड़ी अपनी राय को बेबाकी से ट्विटर पर रखती हैं. गौहर खान ने इससे पहले भी कई एक्स कंटेस्टेंट्स की निंदा की. इनमें से एक सिद्धार्थ शुक्ला भी हैं. बात करें एजाज खान की तो, बिग बॉस में एजाज के बिहेवियर से उनके दोस्त तक चिढ़े हुए हैं. बीते एपिसोड में एजाज खान की जान कुमार सानू से लड़ाई हुई थी. जान के मुताबिक, कैप्टन बनने के बाद एजाज के तेवर काफी बदल गए हैं.
वहीं एजाज को कैप्टन बनाने के सपोर्ट में रहीं पवित्रा पुनिया भी अब एक्टर के खिलाफ हो गई हैं. अपकमिंग एपिसोड में एजाज और पवित्रा की भयंकर लड़ाई देखने को मिलेगी. दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते दिखेंगे. देखना होगा कि अपने दोस्तों की ये नाराजगी एजाज को और किन-किन मुश्किल हालातों में डालती है.