scorecardresearch
 

पतला होने की वजह से Erica Fernandes को फिल्म से किया गया बाहर, लोग कहते थे- तुम ज्यादा खाया करो...

इंडस्ट्री में परफेक्ट बॉडी की कितनी अहमियत है, इस बारे में बात करते हुए एरिका ने कहा- आप अगर पूरी इंडस्ट्री पर नजर डालेंगे तो आप देखेंगे कि यहां ऐसे लोगों को नहीं लिया जाता जिनका परफेक्ट बॉडी शेप नहीं होता. जानिए एरिका ने और क्या कहा?

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस

एरिका फर्नांडिस टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. एरिका को टीवी की स्टाइल आइकन भी कहा जाता है. वे एक्टिंग से पहले मॉडलिंग में भी अपना लक आजमा चुकी हैं. एरिका ने बताया है कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उनकी जर्नी काफी मुश्किल रही है. उन्हें कई बार ज्यादा पतला होने की वजह से बॉडी शेम किया जाता है. 

बॉडी शेम पर क्या बोलीं एरिका?

एरिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पतला होने की वजह से उन्हें एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. HT की रिपोर्ट के मुताबिक, एरिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा- हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं, जहां लोग या तो आपको फैट शेम करते हैं या फिर थिन शेम करते हैं. हमें सिर्फ स्ट्रॉन्ग रहकर चीजों का सामना करने की जरूरत है. 

एरिका ने आगे कहा- मेरी जिंदगी में एक पॉइंट ऐसा आया था, जब मेरा वजन बढ़ नहीं पा रहा था. अभी मेरी उम्र की वजह से मैंने वेट गेन करना शुरू किया है. एरिका ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बॉडी शेप की वजह से अपने करियर में काम भी खोया है. 

एक्ट्रेस ने कहा- बात जब काम पर आई, तो ये बड़ा इश्यू बन गया. मैंने काम खोया, क्योंकि मैं वजन नहीं बढ़ा पा रही थी. ऐसे भी प्रोजेक्ट थे, जिनमें मुझे पतला होने की वजह से निकाल दिया गया था. एक बार मैंने एक प्रोजेक्ट के लिए कुछ दिनों तक शूट किया, लेकिन फिर भी पतला होने की वजह से मुझे रिप्लेस कर दिया गया. 

Advertisement

एरिका को लोग देते थे ऐसे ताने

एरिका ने आगे कहा- आज भी मुझे बॉडी शेम किया जाता है. कई लोग मुझे देखकर कहते हैं कि तुम बहुत पतली हो. अपने पैर और हाथ देखो. तुम अपना वजन क्यों नहीं बढ़ातीं. तुम और ज्यादा क्यों नहीं खातीं. 

एरिका ने कहा- मैं इन लोगों से कहना चाहती हूं कि दूसरों पर कमेंट करने से पहले शीशे में खुद को देखें. जब आप खुद से खुश नहीं होते, तभी दूसरों पर ताने मारने लगते हैं. 

इंडस्ट्री में चाहिए परफेक्ट शेप

इंडस्ट्री में परफेक्ट बॉडी की कितनी अहमियत है, इस बारे में बात करते हुए एरिका ने कहा- आप अगर पूरी इंडस्ट्री पर नजर डालेंगे तो आप देखेंगे कि यहां ऐसे लोगों को नहीं लिया जाता जिनका परफेक्ट बॉडी शेप नहीं होता. आप अगर आज के हीरों को देखेंगे तो सभी लीन बॉडी और सिक्स पैक एब्स बनाने में लगे हुए हैं. लेकिन ये सब एक हीरो और परफेक्ट मैन को डिफाइन नहीं करता है.  

 

Advertisement
Advertisement