scorecardresearch
 

डोनल बिष्ट ने टीवी छोड़ किया वेब सीरीज का रुख, बोलीं- मां के लिए करूंगी वापसी

वेब सीरीज "इन कोल्ड ब्लड" में डोनल के अपोजिट इकबाल खान है और साथ ही इन्द्रनील सेनगुप्ता, करणवीर मेहरा जैसे कलाकार है. अपनी वेब सीरीज के बारे में डोनल ने बताया, "इस वेब सीरीज की शूटिंग मसूरी में हुई है. हम 1 महीने मसूरी में थे, जहां हमने शूट किया और मसूरी का मौसम बहुत ही अच्छा था शूटिंग के दौरान. ये एक सस्पेंस थ्रिलर है.

Advertisement
X
डोनल बिष्ट
डोनल बिष्ट

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने इन दिनों वेब सीरीज का रुख कर लिया है. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज “इन कोल्ड ब्लड” की शूटिंग खत्म की है. आजतक से खास बातचीत में डोनल ने अपनी वेब सीरीज, आने वाले प्रोजेक्ट्स और टीवी पर वापसी पर बातें की.

वेब सीरीज “इन कोल्ड ब्लड” में डोनल के अपोजिट इकबाल खान है और साथ ही इन्द्रनील सेनगुप्ता, करणवीर मेहरा जैसे कलाकार है. अपनी वेब सीरीज के बारे में डोनल ने बताया, “इस वेब सीरीज की शूटिंग मसूरी में हुई है. हम 1 महिना मसूरी में थे, जहां हमने शूट किया और मसूरी का मौसम बहुत ही अच्छा था शूटिंग के दौरान. ये एक सस्पेंस थ्रिलर है. हालांकि ज्यादातर सस्पेंस थ्रिलर में मुंबई की गलियों और ये अन्य बातों को दिखाया जाता है लेकिन इसमें आपको खुली वादियां और अच्छे मौसम में सस्पेंस देखने को मिलेगा. मैं इसमें तमन्ना का रोल प्ले कर रही हूं इकबाल खान के अपोजिट.” 

शूटिंग के बारे में डोनल ने कहा, “पिछले महीने ही वेब सीरीज की शूटिंग हुई और बहुत ज्यादा ठंड थी वहां. मैं तो खुद देहरादून की हूं लेकिन फिर भी मुझे बहुत ठंड महसूस हुई. हमने 6 डिग्री में शूट किया है वहां. इसमें विंटर लुक में कोई प्रॉब्लम नहीं होती थी. लेकिन जब समर लुक होता था तब हालत खराब हो जाती थी. मुश्किल तो था लेकिन मजा भी बहुत आया.”

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

कैसा था इकबाल खान संग काम का एक्सपीरियंस?

डोनल ने इकबाल खान के साथ काम करने और अपने लुक के बारे में बताया, “इकबाल खान तो वैसे भी लड़कियों के बहुत ही फेवरेट है. उनके साथ काम करना बहुत फन रहा. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. वो सीनियर हैं मेरे लेकिन उन्होंने बहुत सपोर्ट किया. एक वजह से मैं टेंशन में आ गई थी वो इसलिए क्योंकि इकबाल बहुत सीनियर है और मैं उनके सामने थोड़ी छोटी लगती हूं तो मेरा फोकस यही रहता था कि मैं अपने लुक पर मेहनत करूं ताकि मैं इसमें मैच्योर लगूं. हालांकि सबने मुझे बोला ही कैमरे में दो सुंदर लोग होंगे तो अच्छे ही लगेंगे लेकिन मेरा ये था कि मैं मेरे किरदार के हिसाब से छोटी न लगूं बल्कि थोड़ी मैच्योर लगूं.”

टीवी पर सिर्फ एक कारण से ही वापसी करेंगी डोनल

डोनल बिष्ट ने इन दिनों टीवी को अलविदा कहकर वेब सीरीज की ओर रुख कर लिया है. लेकिन उनकी मम्मी उन्हें टीवी पर रोजाना देखना बहुत ही ज्यादा मिस करती है. इसपर डोनल का कहना है, “फैन्स के साथ-साथ मेरी मम्मी मुझे टीवी शो में देखना मिस कर रही हैं. वो मुझे कहती है कि जल्दी से टीवी पर आ मैं तुझे रोज टीवी पर देखना चाहती हूं. फिलहाल तो मैं वेब सीरीज कर रही हूं लेकिन टीवी पर मैं आउंगी तो सिर्फ मम्मी के लिए. 

Advertisement

क्योंकि टीवी शो करने में और वेब करने में बहुत फर्क है, टीवी पर आप बहुत टाइम तक एक ही तरह का किरदार करते हो और लुक भी लगभग सेम होता है. लेकिन वेब सीरीज में हम अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते है और अलग-अलग किरदार कर सकते है. टीवी में बहुत ड्रामा होता है और वेब सीरीज नेचुरल होती है. तो इसलिए मुझे पर्सनली वेब सीरीज करना पसंद है.”

न्यू ईयर और क्रिसमस के प्लान्स के बारे में बताते हुए डोनल ने कहा कि वो फैमिली के साथ गोवा जाने की प्लानिंग में है लेकिन अब तक कुछ फिक्स नहीं है. वैसे फिलहाल तो वो कुछ और वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में व्यस्त हैं.


 

Advertisement
Advertisement