scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में होगी Divya Agarwal की एंट्री, मेकर्स ने प्लान किया बड़ा ट्विस्ट!

खबर के मुताबिक, शो में दिव्या अग्रवाल जरूर नजर आएंगी. उनकी एंट्री काफी सारे ट्विट्स के साथ शो में दिखाई जाएगी. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि दिव्या कुछ हफ्तों बाद सलमान खान के शो में ग्रैंड एंट्री ले सकती हैं.

Advertisement
X
दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी ओटीटी की विनर रहीं हैं दिव्या अग्रवाल
  • बिग बॉस 15 का हिस्सा बनना चाहती हैं दिव्या
  • दिव्या को अभी तक मेकर्स का नहीं आया कॉल

बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल, सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगी या नहीं, ये सवाल इन दिनों सभी के जहन में है. खुद दिव्या हैरान हैं कि विनर बनने के बाद भी उन्हें अभी तक बीबी15 का ऑफर नहीं मिला, जबकि हारे हुए कंटेस्टेंट्स को मौका दिया जा रहा है.

कब होगी बीबी 15 में दिव्या अग्रवाल की एंट्री?

दिव्या की बिग बॉस में एंट्री को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, शो में दिव्या अग्रवाल जरूर नजर आएंगी. उनकी एंट्री काफी सारे ट्विट्स के साथ शो में दिखाई जाएगी. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि दिव्या कुछ हफ्तों बाद सलमान खान के शो में ग्रैंड एंट्री ले सकती हैं.

नहीं रहे पाकिस्तान के कॉमेडी किंग Umer Sharif, कपिल शर्मा ने लिखा - अलविदा लेजेंड
 

''मेकर्स ने कुछ मजेदार ट्विस्ट सोचा हुआ है. शो में तड़का लगाने के लिए कई नई चेहरों को बीच में इंट्रोड्यूस किया जाएगा. दिव्या के साथ शो में कई और नए चहरे छठे हफ्ते में ग्रैंड एंट्री करेंगे.''

शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़ गई थीं Asha Parekh, इस वजह से ताउम्र रहीं अकेली
 

Advertisement

हालांकि अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. पिछले दिनों आज तक डॉट इन से बातचीत में दिव्या ने बताया था कि उन्हें शो का ऑफर नहीं मिला है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वे सलमान खान के शो का हिस्सा बनना चाहती हैं. क्योंकि ऐसा कहा गया था कि बीबी ओटीटी जीतने वाले को सलमान खान के शो में जाने का मौका मिलेगा, इसलिए वे बीबी ओटीटी जीतना चाहती थीं. लेकिन अब सामने आ रहे डेवलपमेंट्स को देख वो हैरान हैं. जहां पर हारने वालों को अप्रोच किया जा रहा है जीतने वाले को नहीं.

 

Advertisement
Advertisement