scorecardresearch
 

CID 2 Updates: 'बंद करो रोना-धोना', पार्थ ने आते ही लगाई क्लास, गुस्से से बौखलाए 'अभिजीत-दया'

सोनी टीवी के ऑफिशियल पेज पर लेटेस्ट प्रोमोज शेयर किए गए, जहां उनका सख्त रूप देखने को मिला. इस ग्रे शेड वाले एसीपी ने फैंस के बीच अलग ही बज क्रिएट कर दिया है. प्रोमो के कमेंट सेक्शन में हर कोई शो का ये नया रूप देखने के लिए एक्साइटमेंट शो करता दिखा.

Advertisement
X
सीआईडी 2 का अपडेट
सीआईडी 2 का अपडेट

सीआईडी 2 में एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद अब पार्थ समथान की, नए एसीपी के रूप में एंट्री हो चुकी है. इस एंट्री ने हर किसी को चौंका दिया है. पार्थ का नया कैरेक्टर ग्रे शेड लिए दिख रहा है, जिसने आते ही पुराने ऑफिसर्स को खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी है.

Advertisement

सोनी टीवी के ऑफिशियल पेज पर लेटेस्ट प्रोमोज शेयर किए गए, जहां उनका सख्त रूप देखने को मिला. इस ग्रे शेड वाले एसीपी ने फैंस के बीच अलग ही बज क्रिएट कर दिया है. प्रोमो के कमेंट सेक्शन में हर कोई शो का ये नया रूप देखने के लिए एक्साइटमेंट शो करता दिखा. 

नए एसीपी ने हड़काया

पार्थ का टशन फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. वो प्रोमो में अभिजीत और दया को खरीखोटी सुनाते दिखे. एसीपी प्रद्युमन के बेहद खास रहे अभिजीत और दया उनकी मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं, लेकिन ACP आयुष्मान उन्हें अपने इमोशन पर काबू रख काम पर ध्यान देने की नसीहत देता है जिसके बाद उसकी टीम से अनबन हो जाती है. एसीपी आयुष्मान के रोल में दिख रहे एक्टर पार्थ समथान अभिजीत और दया से कहते हैं, कब तक एसीपी प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे. अपने दर्द, इमोशन और आंसू की पोटली बनाकर इसे ऑफिस के बाहर लटका कर आया करो. मैं एक ही चीज से इम्प्रेस होता हूं वो है रिजल्ट्स.  

Advertisement

ऑफिसर्स के बीच चली जुबानी जंग

जवाब में जब दया कहते हैं- आप फिक्र मत कीजिए एसीपी सर... बोलते हुए वो रुक जाते हैं तो पार्थ उन्हें घूरकर देखते हैं. फिर दया आगे कहते हैं- आप फिक्र मत कीजिए सर, बस कुछ ही दिनों की बात है रिजल्ट्स आपके सामने होंगे. सीआईडी की गोली और बरमूसा का सर. हालांकि इन बातों से एसीपी आयुष्मान पिघलते नहीं हैं. और कहते हैं- आप लोग सीआईडी ऑफिसर्स हो, कोई गैंगस्टर नहीं. मुझे बारमोसा जिंदा चाहिए, बाकी कानून उसका इंसाफ जरूर करेगा. जवाब में अभिजीत कहते हैं- उसका इंसाफ हम करेंगे. 

ये जुबानी जंग फैंस को खूब पसंद आ रही है. भले ही शो से एसीपी प्रद्युमन का ट्रैक खत्म हो गया है. लेकिन बाकी ऑफिसर्स के दिलों में पनप रही बदले की भावना, हर किसी के इमोशन को जगा रही है. देखना तो दिलचस्प होगा कि फैंस इसे कितना पसंद करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement