scorecardresearch
 

Bigg Boss: शिल्पा शिंदे के कमेंट पर सिद्धार्थ ने कहा- अब उन्हें ट्रॉफी वापस करनी चाहिए

बिग बॉस की एक्स विनर शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला का खुलकर विरोध किया था. शिल्पा शिंदे ने यहां तक कहा था कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला शो जीतते हैं तो वह अपनी ट्रॉफी चैनल को वापस कर देंगी.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 शो जीतने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला चर्चा में बने हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करने वालों की लिस्ट लंबी है जबकि विरोधी भी उतने ही ज्यादा है. सिद्धार्थ शुक्ला के विजेता बनने पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी कई लोग हैं. बिग बॉस की एक्स विनर शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला का खुलकर विरोध किया था.

माहिरा शर्मा को ट्रोल्स ने बताया गरीबों की आलिया भट्ट, स्टाइल कॉपी करने पर उड़ा मजाक

एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे ने यहां तक कहा था कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला शो जीतते हैं तो वह अपनी ट्रॉफी चैनल को वापस कर देंगी. सिद्धार्थ शुक्ला से जब शिल्पा शिंदे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पॉटबॉय से कहा, 'मुझे शिल्पा शिंदे के बारे में बहुत बुरा लग रहा है. अब शिल्पा को अपनी ट्रॉफी वापस देनी होगी.'

Advertisement

इसके अलावा बिग बॉस के अन्य एक्स कंटेस्टेंट समीर सोनी ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने को गलत बताया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने समीर सोनी को भी जवाब दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, 'आमतौर पर चीजें वैसी नहीं होतीं जैसा आप चाहते हो. जीवन में बहुत बार चीजें अपने तरीके से नहीं होतीं. दुर्भाग्य से, अब चीजें वैसी नहीं हो रहीं जैसा वह चाहते थे.'

View this post on Instagram

Bigg Boss 13 Finale Winner : Sidharth Shukla बिग बॉस 13 के विनर चुने गए हैं। उन्होंने बिग बॉस के फाइनल में असीम रियाज को हराया। Sidharth Shukla को 50 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली। फाइनल में पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स रहे - सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह रहे। शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह एक-एक कर बाहर हो गए हैं। वहीं शनिवार को बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में सबसे पहले Paras Chhabra 10 लाख रुपए लेकर बाहर हो गए। हालांकि बाद में सलमान खान ने बताया कि सूटकेस खाली है। #bigboss13finale king of the real sidharth shukla ❤😍👌🏻🔥🔥 #sidharthshukla #winner @bigboss_khabari_13

A post shared by C H I R A G 👑😘❤ V E R M A (@chirag__verma_cv) on

Advertisement

खेसारी लाल यादव का गाना 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' वायरल, यूट्यूब पर मचा रहा धूम

एक इटंरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा था- सिद्धार्थ पोजेसिव था. कभी अगर मैं सिद्धार्थ का फोन नहीं उठाती थी तो मुझे उल्टी सीधी बातें और कमेंट सुनने को मिलते थे. लेकिन जब अगर मैं उससे सवाल करती थी तो मुझे चार थप्पड़ पड़ते थे. गालियां सुनने को मिलती थी. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हुई है. क्योंकि उसने मुझे कहा था कि- मुझे छोड़ कर दिखाओ मैं मुंह पर एसिड फेंक दूंगा. मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. काफी ज्यादा वाइलेंस हुआ, मारपीट हुई.

Advertisement
Advertisement