बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच मन-मुटाव भी शुरू हो गया है. शो के पहले हफ्ते में लड़कियों को नोमिनेट किया गया था. हालांकि बाद में बिग बॉस ने बताया कि इस हफ्ते लड़कों की भी नोमिनेशन की प्रक्रिया होगी. लड़कों को नोमिनेट लड़कियों द्वारा किया जाएगा.
नोमिनेशन की प्रक्रिया में कंटेस्टेंट का आपस में नाराज होना कोई नई बात नहीं है. रविवार को कोएना मित्रा और सिद्धार्थ डे के बीच मनमुटाव देखा गया क्योंकि कोएना ने सिद्धार्थ को घर से बेघर करने के लिए नोमिनेट किया था. हालांकि अभी कोई भी लड़का नोमिनेट नहीं हुआ है. क्योंकि इसकी भी एक अलग प्रक्रिया है, लेकिन इसकी प्रक्रिया जरूर शुरू हो गई है. इसी की बात कोएना मित्रा सिद्धार्थ शुक्ला से कर रही हैं.
रविवार को नोमिनेशन प्रक्रिया पर कोएना मित्रा और सिद्धार्थ शुक्ला ने आपस में बात की. इस बातचीत में कोएना कहती हैं कि उन्होंने सिद्धार्थ डे को नोमिनेट किया है इसलिए वह उनसे बात नहीं कर रहा है. कोएना, सिद्धार्थ शुक्ला से पूछती हैं कि सिद्धार्थ डे मेरे बारे में आपसे कुछ कह रहा था क्योंकि मैंने जब उन्हें नोमिनेट किया तो वो उनके लिए शॉकिंग था.
इसके अलावा कोएना मित्रा सिद्धार्थ शुक्ला को बताती हैं कि उन्होंने देवोलीना, रश्मि की सिद्धार्थ डे से हुई लड़ाई में भी सिद्धार्थ डे का समर्थन नहीं किया था. इसलिए सिद्धार्थ डे उनसे नाराज हो गया है. हालांकि इस पर सिद्धार्थ शुक्ला कोएना से कहते हैं कि आपको जो सही लगा आपने किया अब इसमें इतना सोचने की बात नहीं है.
सुल्तानी अखाड़े में कौन जीता?
बिग बॉस के वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान रविवार को एक बार फिर घरवालों से रूबरू हुए. सलमान खान ने इस एपिसोड में कंटेस्टेंट कई नए टास्क करवाए. बिग बॉस में इस बार जो सबसे नया था वो है सुल्तानी अखाड़ा.
सुल्तानी अखाड़ा टास्क में दो कंटेस्टेंट को चुना जाता है. ये दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर हमला करते हैं. इसमें जुबानी और शारीरिक दोनों हमला होता है. सलमान खान ने सुल्तानी अखाड़े के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे का नाम फाइनल किया. सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे को सबसे पहले जुबानी जंग का सामना करना पड़ा.