बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के लिए सिर्फ दो हफ्ते रह गए हैं और कंपीटीशन में मार-काट का आलम बन गया है. आठ लोग फाइनल के लिए मुकाबले में हैं. सबका इरादा एक-दूसरे को पछाड़ने का है.
इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क के तहत बिग बॉस घर के लोगों को ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए टिकट टू फिनाले टास्क देते हैं.
घर के सभी सदस्यों को दो टीमों में बांट दिया जाता है. टीम ए में अरमान, तनिषा, एंडी और संग्राम हैं, जबकि टीम बी में कुशाल, गौहर, काम्या और एजाज.
टास्क के आखिरी में उपयुक्त वजह बताकर हारी हुई टीम के सबसे कमजोर सदस्य को चलता किया जा सकता है.
पहला टास्क समय पर पहरा है जहां घर के सदस्यों को घड़ी के समय के मुताबिक काउंट करना है और हर घंटे बाद सही समय बताना है. दूसरा टास्क शैतान और फरिश्ते है.
दोनों टीमों को एक-सरे के मेडल चुराने होंगे और फिर उन्हें सुरक्षित रखना होगा. अरमान की टीम दोनों टास्क जीतती है और फिनाले से बाहर करने के लिए दो नाम लेती है.
दिन का तीसरा और आखिरी टास्क कभी हां कभी नहीं होता है. जहां एक टीम को ऑर्डर देना है दूसरे को वह मानना है. टीम बी जीतती है और वह भी विपक्षी टीम के एक सदस्य का नाम लेती है. मुकाबला कड़ा है.