कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश के लिये एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है. मामले पर हर कोई बेझिझक होकर अपनी राय रख रहा है. एक्ट्रेस-मॉडल दिव्या अग्रवाल ने भी मुद्दे पर अपने व्यूज शेयर किये हैं. इस बार दिव्या ने भले कई शब्दों में अपनी बात नहीं कही, लेकिन तस्वीर के जरिये वो बहुत कुछ कहती दिखीं.
हिबाज कंट्रोवर्सी पर दिव्या की पोस्ट
दिव्या अग्रवाल की पोस्ट जानने से पहले आपके लिये ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ये पूरा मामला है क्या. असल में अब तक कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास पहनकर जाने की पूरी आजादी थी. पर कुछ वक्त पहले ही राज्य के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक ड्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया. राज्य सरकार का ये आदेश मुस्लिम छात्राओं को बिल्कुल गंवारा नहीं हुआ और हर ओर इसका विरोध किया जाने लगा.
हिजाब कंट्रोवर्सी पर आम जनता से लेकर सेलेब्स तक खुल कर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने भी ट्विटर पर एक Illustrated तस्वीर शेयर की है. Illustrated फोटो में एक तरफ महिला को सिर पर साड़ी रखे दिखाया गया है. वहीं चेहरे के दूसरे हिस्से पर महिला को हिजाब में दिखाया गया है.
बिकिनी में Disha Patani ने बिखेरा जलवा, किलर लुक पर फैंस हुए फिदा, बॉयफ्रेंड ने किया Like
दिव्या की पोस्ट का मतलब क्या है?
कहते हैं कि एक तस्वीर हजार शब्द बयां करती है. निकालने को इस तस्वीर का कुछ भी मतलब निकाला जा सकता है. पर दिव्या की ये पोस्ट यही बता रही है कि महिला का लिबास कुछ भी हो, वो हर चीज में सुंदर दिखती है. साड़ी हो या बुर्का महिलाएं हर लिबास में आसमान की ऊंचाइयों को छू रही हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिये. क्यों सही कहा ना?