सिंगर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे राहुल वैद्य के लिए साल 2021 इवेंटफुल रहा. वे बिग बॉस 14 में दिखे फिर उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 किया. अंत में शादी भी की. राहुल वैद्य टीवी सर्किट में बड़ा नाम बन चुके हैं. ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी को भुनाने की मेकर्स ने भी काफी कोशिश की.
राहुल वैद्य ने क्यों रिजेक्ट किए ऑफर्स?
राहुल वैद्य को कई सारी फिल्में, टीवी शोज और वेब सीरीज ऑफर हुईं. लेकिन क्या आप जानते हैं राहुल वैद्य ने इस सब प्रोजेक्ट्स को करने से ही इंकार कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने खुलासा किया कि उन्हें एक फिल्म, दो वेब शो और दो टीवी शोज ऑफर हुए थे. लेकिन सिंगर ने ये शोज करने से मना कर दिया. वजह ये रही कि वो अपने सिंगिंग करियर पर फोकस करना चाहते हैं.
नई जेनरेशन के एक्टर्स से परेशान करण जौहर, बोले- बॉक्स ऑफिस पर जीरो, फीस मांग रहे करोड़ों
राहुल ने कहा- मैं सिंगर होकर ही खुश हूं. मुझे अपने खुद का म्यूजिक बनाना पसंद है. लाइव परफॉर्म करना पसंद है. सिंगर ने बताया कि वो अपने हैप्पी स्पेस में हैं और तब तक एक्टिंग के ऑफर्स नहीं लेंगे जब तक कि उन्हें काफी अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिल जाता. राहुल वैद्य के इस साल बैक टू बैक कई सारे म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं. सिंगर का गाना गरबे की रात, मधानिया दर्शकों को काफी पसंद आया. मधानिया गाने में राहुल वैद्य अपनी पत्नी दिशा परमार संग नजर आए थे.
Bigg Boss ने घरवालों को सुनाई सजा, मिड वीक एविक्शन का किया ऐलान, जानें कौन होगा घर से बाहर?
राहुल वैद्य ने इसी साल दिशा परमार संग शादी की है. दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे. राहुल और दिशा के रिलेशन को बिग बॉस में मुहर लगी. शो में राहुल वैद्य ने सरेआम दिशा को प्रपोज किया था. शो में दिशा परमार ने आकर राहुल कप्रपोजल पर हामी भरी थी. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. बिग बॉस में राहुल की रुबीना दिलैक संग लड़ाई सोशल मीडिया की हाइलाइट बनी रहती थी.