आखिरकार दो दिन बाद, चोर-पुलिस टास्क खत्म होने जा रहा है और घर के सदस्य राहत की सांस लेते नजर आएंगे. उन्होंने सफलतापूर्वक इस टास्क को अंजाम दिया. बिग बॉस ने चोर गैंग को सीक्रेट टास्क देकर खेल में मजेदार मोड़ पैदा किया.

बिग बॉस काम्या को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और फिर उन्हें कुछ क्लू कार्ड्स दिए जाते हैं, जिनमें रिटर्न और गिव अवे लिखा होता है. हर क्लू कार्ड पर उन चुराई हुई आइटम्स के नाम होते हैं जो एंडी, सोफिया, तनिषा और एजाज ने टास्क के दौरान चुराई थीं.

बिग बॉस काम्या से इन चीजों के नाम पढ़ने के लिए कहते हैं, जिन्हें आपसी सहमति से चारों में बांटा जा सकता है. जो आइटम्स रिटर्न ट्रे में दी जाएंगी वे घर के सदस्यों को वापस कर दी जाएंगी. गिव अवे ट्रे वाली टास्क के बाद बिग बॉस के पास ही रहेंगी.

किसी भी ट्रे को चुनकर अतिरिक्त अंक भी हासिल किए जा सकते हैं. वे अतिरिक्त 1000 पॉइंट्स के लिए एली का लिप ग्लॉस, अरमान का तौलिया, और गौहर का फोटो फ्रेम और कॉफी मग भी दे दिया जाता है.

जब बिग बॉस के इस सीक्रेट टास्क के बारे में घर के सदस्यों को बताया जाता है तो गौहर इस बात को सुनकर टूट जाती हैं कि कुछ पॉइंट्स के लिए उनकी पर्सनल और बहुत ही प्रिय चीजों को दे दिया गया. वे इस काम के लिए तनिषा, एजाज, एंडी और सोफिया को ताना मारती हैं. फिर रोने लगती हैं.

वे लग्जरी बजट डिस्कशन में हिस्सा लेने से भी मना कर देती हैं और वाशरूम में चली जाती हैं. चीजें जाने के बाद कोई वापस नहीं मांग सकता. अपने इस फैसले पर चारों दुख भी जताते हैं.