लग्जरी बजट टास्क के झटके से उबरने की कोशिश में जुटे घरवालों के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री अली कुली मिर्जा नई सिरदर्दी बनकर आए हैं. जैसे ही वह बिग बॉस के घर प्रवेश करते हैं, बिग बॉस उन्हें घर का कैप्टेन बना देते हैं. सभी हैरत में रह जाते हैं और सभी मुस्कराते चेहरों के साथ अली का स्वागत करते हैं. लेकिन उन पर क्या बीतती है, ये तो वही जानते हैं.
दिन की शुरुआत 'माय नेम इज अली' गाने से होती है. घर के पहले कैप्टेन के तौर पर वे अपनी जिम्मेदारी को काफी गंभीरता से लेते हैं और पूरे घर का मुआयना करते हैं. पूरे घर को काफी गंदा और बिखरा देखते हैं तो वे घर में 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत करते हैं. अली सफाई अभियान जारी रखते हैं और बिग बॉस अली को एक और पॉवर देते हैं.
दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद लग्जरी बजट की प्रक्रिया भी घरवालों को पकाकर रख देती है. जब शाम को घरवाले आराम कर रहे होते हैं तो बिग बॉस अत्याचार टास्क देते हैं, जिससे घर के समीकरण बदल जाते हैं. घर के सेवकों को अपनी जगह किसी और को लाने का मौका मिलता है और वे इसका पूरा फायदा उठाते हैं. लेकिन आखिरी फैसला तो कैप्टन अली को ही लेना होगा.
सारे दिन कई तरह के फैसले लेने की वजह से घर में अली के बारे में ही बातें होती हैं. वे अगर कुछ सख्त फैसले लेते हैं तो अपनी गायकी से घरवालों का दिल भी बहलाते हैं.