बिग बॉस के घर के नए सदस्य आसिफ अजीम ने पहले ही दिन घर में जोश की नई लहर पैदा कर दी है. सुबह, जब कुशाल और गौहर आपस में बात कर रहे होते हैं, आसिफ उनके साथ बातचीत करने लगते हैं और जहन्नुमवासियों के साथ भी घुलने-मिलने की कोशिश करते हैं.
आसिफ, कुशाल और गौहर आपस घुलने-मिलने लगते हैं. काम्या और प्रत्युषा इस तिकड़ी के बारे में बतियाना शुरू हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि संग्राम को जहन्नुम में जाकर शांति मिल रही है और जहन्नुमवासियों को योग सिखाने का काम करते हैं.
तनिषा फिर से कप्तान
बाद में, बिग बॉस आसिफ को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और दो जन्नतवासियों को कप्तान की भूमिका निभाने के लिए नॉमिनेट करने को कहते हैं. नाम की घोषणा करने का उनका आधार घर के सदस्यों से बातचीत रहेगा, आसिफ तनिषा और अरमान का नाम लेते हैं. पिछले हफ्ते के उलट, बिग बॉस जहन्नुवासियों से बैलेट सिस्टम के जरिये कप्तान चुनने के लिए कहते हैं. तनिषा को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं, और वह लगातार दूसरे हफ्ते भी कप्तान बन जाती हैं. अरमान इस फैसले से नाखुश हो जाते हैं और कहते हैं कि सबको कप्तान बनने का मौका मिलना चाहिए.
लग्जरी बजट का खेल
दोपहर में, घर के सदस्य लग्जरी बजट पर चर्चा करने के लिए जुटते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि सिर्फ जहन्नुवासियों को ही उनकी पसंद की चीजें मांगने का अधिकार होगा. उनके पास लग्जरी बजट के तहत मांगी चीजों को कभी मांगने का अधिकार रहेगा. शाम को बिग बॉस जन्नतवासियों से कहते हैं कि वे विशिंग वॉल से जाकर कुछ मांगें.
काम्या का रोना-धोना
काम्या को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और उस मुद्दे पर बात करने के लिए कहा जाता है जिसकी वजह से गौहर से उनकी लड़ाई हुई थी. काम्या कहती हैं कि गौहर राजनीति कर रही हैं और यह बात उनको चुभ रही है. वे फिर अपनी बेटी को याद करके रोने लगती हैं. बिग बॉस उन्हें आश्वासन देते हैं कि उनकी बेटी ठीक-ठाक है, वे चिंता न करें.
दिन का अंत शिल्पा को सौंपे गए एक टास्क से होता है, जिसमें आसिफ को घर के अन्य सदस्यों से रू-ब-रू कराना है. इसके तहत घर के हर सदस्य को एक दूसरे को उसकी विशेषताओं के आधार पर टैग देना होगा. तनिषा इस सेशन को लीड करती हैं. इसके दौरान काम्या गौहर को झूठी कह देती हैं और हंगामा होता है.